6 बिहार बटालियन द्वारा दस दिवसीय एटीसी फर्स्ट(01) कैंप शुरू

6 बिहार बटालियन द्वारा दस दिवसीय एटीसी फर्स्ट(01) कैंप शुरू

6 बिहार बटालियन द्वारा दस दिवसीय एटीसी फर्स्ट(01) कैंप शुरू

गया । 6 बिहार बटालियन एनसीसी का दस दिवसीय एटीसी फर्स्ट(01) कैंप जीडी गोयनका स्कूल परिसर में एनसीसी गीत के साथ हुआ। इसका शुभारंभ करते हुए कैंप कमांडेट कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र) ने बताया कि एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर ) देश सेवा व अनुशासन का जज्बा पैदा करती है। उन्होंने ने बताया कि दस दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण मे कैडेटों को ड्रिल, हथियारों का प्रशिक्षण व फायरिंग,आत्म सुरक्षा,नागरिक सुरक्षा,स्वास्थ्य व स्वच्छता, आपदा प्रबंधन दी जाएगी।एनसीसी कैडेटों में नेतृत्व की क्षमता का विकास होता है। कैंप में सैन्य गतिविधियों के अलावा सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी।इसके अलावा कैडेटों की सामान्य ज्ञान आदि प्रतियोगिताएं की जाएंगी। शिविर मे गया जिले के कैडेट्स शामिल हुए।इस कैंप में 389 एनसीसी कैडेट व सेना प्रशिक्षकों और कर्मचारी प्रतिभाग कर रहे हैं।इस मौके पर 6 बिहार बटालियन के सुबेदार मेजर विक्रम सिंह,एएनओ सकेंड लेफ्टिनेंट धनंजय कुमार,सीनू कुमारी, थर्ड लेफ्टिनेंट मीनू कुमारी,विकास कुमार,जीसीआई सुप्रिया रंजन,सुबेदार संजय शर्मा, अरविंद शर्मा,विजयवीर,बालेश्वर भगत,पीआई स्टाफ बीएचएम कानाराम,सीएचएम अंनजय, हवलदार रोहतास,करतार, टिंकू,जितेन्द्र, कुंजबिहारी, राकेश,अल्बर्ट मुंडू,सुशील,श्रवण सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।