एम्बुलेंस खरीदने हेतु चयनित लाभुकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र मिला
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत 12 लाभुकों को एम्बुलेंस खरीदने की स्वीकृति दी गई है।इक्छुक लाभुकों को सरकार के इस लाभकारी योजना का बढ़चढ़ कर लाभ लेना चाहिए।
गया से अमरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट:
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी (गया, सदर) इंद्रवीर कुमार के द्वारा एम्बुलेंस खरीदने हेतु चयनित लाभुकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया। इस योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड में दो एम्बुलेंस क्रय क़िया जाना है। जिसमें क्रय मूल्य का पचास प्रतिशत या अधिकतम 2 लाख रुपए का अनुदान का प्रावधान किया गया है। सदर अनुमंडल क्षेत्र में 12 लाभुकों को एम्बुलेंस खरीदने की स्वीकृति दी गई है। जिसमें 6 अति पिछड़ा एवं 6 अनुसूचित जाति के लाभुकों का चयन किया गया है।
इस अवसर पर प्रखंडों के कई लाभुकों को अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा स्वीकृति पत्र दिया गया। इस अवसर पर नगर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी बलवंत पांडेय भी उपस्थित थे। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अपील की गई कि इक्छुक लाभुकों को सरकार के इस योजना का बढ़चढ़ कर लाभ लेना चाहिए। इस योजना से एक तरफ तो लोगों की बेरो़गारी दूर होगी दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को दूरदराज के इलाकों में ही एम्बुलेंस की सुविधा प्राप्त हो जाएगी।