डुमरिया के मैगरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने किया पोस्टर बाजी
प्रतिबंधित जमीन की खरीद बिक्री पर रोक का पोस्टर मे जिक्र है।
गया से अमरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
डुमरिया प्रखंड के मैगरा मे नक्सलियों ने बुधवार की देर रात डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र में कई जगहों पर पोस्टरबाजी किया हैं।मैगरा थाना क्षेत्र में मैगरा- नारायनपुर मुख्य मार्ग और मैगरा बाजार के दर्जनों जगहों पर पोस्टर चिपकाया। नक्सलियों ने लिखा कि महादलितों को घर से निकलने और इसका प्रतिवाद करने पर औरतों का शीलहरण करने वाले को कड़ी सजा दें। माओवादियों ने लिखा कि मैगरा थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव में हुए 40 से 50 वर्ष पूर्व में एक जमींदार को 100 एकड़ जमीन छोड़कर भागना पड़ा था, वह सभी जमीन को नक्सलियों ने भूमिहीन व गरीब किसानों के बीच बांट दिया था। उस जमीन पर महा दलितों ने अपनी जीवका चला रहे थे। लेकिन दिनांक 04-12-2020 को उसी गांव के कुछ लोगों ने महादलित ऊपर दल बल के साथ धावा बोला, जिसको लेकर के महादलितों ने मैगरा थाना में 05-12-2020 को पीड़िता ने गुहार लगाई लेकिन मैगरा थाना प्रभारी ने गाली गलौज करते हुए उसे वहां से भगा दिया। पीड़िता ने शेरघाटी डीएसपी व एससी एसटी थाना चंदौती थाना में परिवाद सुनाया पर वहां भी कुछ नहीं हुआ। नक्सलियों ने कहा जब उस जमीन पर 50 सालों से उसका कब्जा है तो वह जमीन किसी और का कैसे, महादलितों को प्रताड़ित एवं महिलाओं को शीलहरण किया जा रहा है।
उक्त बातों को लेकर नक्सलियों ने बुधवार की रात दर्जनों जगह पर पोस्टर बाजी की।
मैगरा थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि पोस्टर बरामद हुआ है। प्रतिबंधित जमीन की खरीद बिक्री पर रोक का पोस्टर मे जिक्र है।आगे की करवाई की जा रही है।