केंद्रीय इस्पात मंत्री का गया में आगमन, व्यवसायिक प्रकोष्ठ करेगा भव्य स्वागत:-प्रकाश पटवा
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह के गया आगमन पर स्वागत की भव्य तैयारी जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने कर ली है ।व्यवसायिक प्रकोष्ठ जदयू गया जिला के सभी जिला एवं महानगर उपाध्यक्ष, महासचिव, एवं सचिव एवं प्रखंड अध्यक्षगण, जदयू कार्यकर्ता 4 सितंबर दिन शानिवार समय 1बजे दोपहर स्थान-पंचायती अखाड़ा, टीचर ट्रेनिंग स्कूल, संघत के पास इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह का स्वागत किया जाएगा, साथ में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ऊपेंद्र विभूति पटना से आ रहे है। होल्डिंग एवं बैनर से गया शहर को पाठ दिया गया है, पंचायती अखाड़ा के पास व्यवसायिक प्रकोष्ठ के द्वारा स्टॉल बना दिया गया है, जहां पर सभी कार्यकर्ता को 1 बजे तक पहुंच कर कतार वध होकर अंग वस्त्र एवं फूल माला से आरसीपी सिंह का स्वागत करेगा । साथ में व्यवसायिक प्रकोष्ठ इस खुशी में बाजे ,गाजे ,ढोल, तबला बजाकर स्वागत करेगा । व्यवसायिक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं में खुशी एवं उल्लास है ।और सैकड़ों कार्यकर्ता की मौजूदगी में भव्य स्वागत व्यवसायिक प्रकोष्ठ करेगा। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद, संजीत उर्फ बबलू, पुष्पा देवी, सुनील घोष नगर अध्यक्ष नीरज वर्मा, विमल रंजन, संजय कुमार सिन्हा , प्रवक्ता दिग्विजय ,मुन्ना गुप्ता, भरत शर्मा, इत्यादि मौजूद रहे।