79वां स्वतंत्रता दिवस 47 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा धूमधाम से मनाया गया
79वां स्वतंत्रता दिवस 47 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा धूमधाम से मनाया गया

गयाजी । गया जी के जेल परिसर स्थित 47 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया। इस खास अवसर पर कमांडेंट अवधेश कुमार ने वाहिनी मुख्यालय में क्वार्टर गार्ड पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी दी।ध्वजारोहण समारोह के दौरान देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत माहौल देखने को मिला। कमांडेंट अवधेश कुमार ने जवानों को संबोधित करते हुए देश के प्रति निष्ठा, सेवा और बलिदान की भावना को दोहराया।इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी मनोज सांगा, द्वितीय कमान अधिकारी आरयू शर्मा, डिप्टी कमांडेंट उत्तम कुमार, डिप्टी कमांडेंट कबीर सरीन सहित कई अधिकारी व जवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, देशभक्ति गीत और परेड का आयोजन भी किया गया।समारोह का उद्देश्य न केवल स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करना था, बल्कि वर्तमान सुरक्षा बलों के योगदान को भी सम्मानित करना था। देश के लिए समर्पण और अनुशासन का संदेश देते हुए समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।