हटिया-पटना एक्सप्रेस से 16 बोतल शराब बरामद, एक शख्स गिरफ्तार
गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 06 पर आई गाड़ी संख्या 08626 (हटिया पूर्णिया कोर्ट स्पेशल एक्सप्रेस) में आरपीएफ , अपराधिक तत्वों की निगरानी हेतु गस्त कर रहे थे।
अमरेन्द्र कुमार सिंह (गया)
गया जंक्शन पर रविवार को आरपीएफ के उपनिरीक्षक विक्रम देव सिंह साथ में महिला उपनिरीक्षक मोनिका सिंह तथा अन्य रेल सुरक्षा बल गया के स्टाफ, गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 06 पर आई गाड़ी संख्या 08626 (हटिया पूर्णिया कोर्ट स्पेशल एक्सप्रेस) में अपराधिक तत्वों की निगरानी हेतु गस्त कर रहे थे। गस्त के दौरान उक्त गाड़ी के कोच संख्या D-10 से एक व्यक्ति को एक भारी सफेद प्लास्टिक के झोले के साथ उतरते देखा गया। जिसके बाएं हाथ पर प्लास्टर लगा हुआ था तथा उसके दाएं हाथ में उक्त भारी झोला था। उसकी अवस्था को संदिग्ध पाकर उसे रोककर उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से बरामद प्लास्टिक के झोले में 6 इंपीरियल ब्लू 750 मिलीलीटर विदेशी शराब की बोतल जिनका बैच नंबर 0002 एवं तथा 10 इंपिरियल ब्लू 375 मिली लीटर की विदेशी शराब की बोतल जिनका बैच नंबर 0006 बरामद हुआ। जिससे पूछने पर अपना नाम एकनाथ यादव , पुत्र स्वर्गीय प्रयाग यादव , निवासी ग्राम तेतरीया डीह , थाना डोमचांच , जिला कोडरमा बताया। जो विदेशी शराब की बोतलों को कोडरमा से खरीद कर ला रहा था। बरामद विदेशी शराब की कीमत ₹ 6820 लगाई गई है। रेल थाना में आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।