भाजपा युवा मोर्चा गया जिला कार्यसमिति की बैठक किया गया
गया से अमरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
गया । भाजपा युवा मोर्चा गया जिला कार्यसमिति की बैठक को लेकर को प्रेस वार्ता किया। मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि कार्यसमिति बैठक में आगामी तीन महीनों के कार्यक्रम को लेकर रोड मैप तैयार किया गया है। जिसमें अमृत महोत्सव में साइकिल यात्रा एवं विभिन्न कार्यों को लेकर विचार रखा। इस प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता सह जिला प्रभारी सिमांत शेखर ने बताया कि युवा मोर्चा के राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष ने अमृत महोत्सव को लेकर सभी मंडलों व जिला समितियों को निर्देशित किया है कि वो अपने स्तर पर समाज के सभी लोगों तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी की सर्वस्पर्शी विचारों को पहुंचाया जाए। वहीं प्रदेश प्रवक्ता मुकेश यादव ने बताया कि पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी कार्यों को अंगिकार करने के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया। साइकिल यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल होगें जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार करेगें। इस कार्यक्रम में जिला के महामंत्री विनीत चौरसिया, आनंद सिंह, प्रदेश कार्यसमिति मुन्ना सिंह, उपाध्यक्ष राकेश रौशन, ऋषि भारद्वाज, रीता दास, अभिषेक कुमार सिंह, सुधीर कुमार, दिवाकर कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।