अरहर के खेत में गला दबाकर कर दी बच्चे की हत्या

पलामू, सैकत चटर्जी-पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बहेड़ा कला गांव में अंधविश्वास में एक महिला ने चचेरी गोतनी के आठ साल के बेटे की हत्या कर दी

अरहर के खेत में गला दबाकर कर दी बच्चे की हत्या

 पलामू, सैकत चटर्जी-पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बहेड़ा कला गांव में अंधविश्वास में एक महिला ने चचेरी गोतनी के आठ साल के बेटे की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चाची को गिरफ्तार कर लिया है. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि आरोपी महिला के बच्चे की मौत हो गयी थी. अपने बच्चे की मौत के बाद महिला ने अंधविश्वास में चचेरी गोतनी के बेटे की हत्या कर दी.

आठ वर्षीय प्रेम कुमार सिंह लापता 

आठ दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे चैनपुर के बहेड़ा कला (सलतुआ) की रहने वाली कविता देवी (पति अवकेश सिंह) ने थाने में लिखित आवेदन देकर कहा कि उनका आठ वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार सिंह लापता है. आखिरी बार प्रेम को गांव की ही एक महिला के साथ देखा गया है. पुलिस ने त्वरित अनुसंधान शुरू किया. आरोपी महिला सुनीता देवी से सख्ती से पूछताछ की गयी. उसकी निशानदेही पर प्रेम का शव बरामद किया गया.

अंधविश्वास बना हत्या का कारण 

पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के सलतुआ की रहनेवाली सुनीता देवी के छह महीने के बेटे की मौत 28 नवंबर 2024 को हो गयी थी. सुनीता अपने बेटे की मौत का कारण चचेरी गोतनी को मान रही थी. उसने कहा कि डायन-बिसाही में उसके बेटे की जान ली गयी है. अंधविश्वास में सुनीता देवी ने अपनी चचेरी गोतनी के बेटे की हत्या कर दी. सुनीता देवी चचेरी गोतनी के बेटे को अरहर का खेत घूमाने ले गयी थी और वहीं बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद महिला वापस अपने घर लौट आयी, वहीं बच्चे के लापता होने के बाद परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत की.