बिहार के बाद अब झारखंड में ट्रेन दुर्घटना, हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, दर्जनों यात्री घायल

डाउन लाइन से आ रही मालगाड़ी के साथ मेल एक्सप्रेस सट (साइड कोलाईजन) गई जिससे ट्रेन के 18 डिब्बे बेपटरी हो गए, वही मालगाड़ी के कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए. दुर्घटना कितनी भयावाह है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मेल एक्सप्रेस के कई डिब्बे आपस में चढ़ गए तो कई गति तेज होने के कारण बीच से मुड़ गए.

बिहार के बाद अब झारखंड में ट्रेन दुर्घटना, हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, दर्जनों यात्री घायल
हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली 12810 मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. घटना झारखंड के चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवां-बडाबांबो स्टेशन के बीच हुई. अब तक मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना के कारण मेल के 18 डिब्बे बेपटरी हो गए हैं जिसमें दर्जनों की संख्या में यात्री घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद रिलीफ ट्रेन और एंबुलेंस को मौके पर रवाना कर दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली मुंबई मेल सोमवार रात 11 बजकर दो मिनट के बजाए दो बजकर 37 मिनट पर टाटानगर पहुंची और दो मिनट के ठहराव के बाद यह अगले स्टेशन चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गई लेकिन यह ट्रेन अपने अगले स्टेशन तक पहुंचती उससे पहले यह तीन बजकर 45 मिनट पर बड़ाबांबो से आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार डाउन लाइन से आ रही मालगाड़ी के साथ मेल एक्सप्रेस सट (साइड कोलाईजन) गई जिससे ट्रेन के 18 डिब्बे बेपटरी हो गए, वही मालगाड़ी के कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए. दुर्घटना कितनी भयावाह है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मेल एक्सप्रेस के कई डिब्बे आपस में चढ़ गए तो कई गति तेज होने के कारण बीच से मुड़ गए. कई डिब्बे आपस में बुरी तरह से सट चुके हैं। इस दुर्घटना में दर्जनों की संख्या में यात्री घायल होने की संभावना है. चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है.
इस दुर्घटना के बाद से हावड़ा-मुंबई मार्ग में यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद मालगाडी और कोचिंग ट्रेन के डिब्बे काफी दूर से फैल गए हैं जिसके कारण थर्ड लाइन भी प्रभावित हुआ है. वहीं दुर्घटना के कारण ओवरहेड लाइन, खंभे और ट्रेन की पटरी भी बुरी से क्षतिग्रस्त हो गई है. हालांकि दुर्घटना किस कारण से हुई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
कल बिहार में हुआ था ट्रेन हादसा- दो हिस्से में बँट गया था ट्रेन 
बिहार के समस्तीपुर में बड़ा रेल हादसा होते होते बच गया। दरभंगा से दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पूसा और कर्पूरीग्राम स्टेशन के बीच दो भाग में बंट गयी। ट्रेन का इंजन दो बोगी को लेकर आगे बढ़ गया जबकि बाकी डिब्बे पीछे रह गए। यह घटना कर्पूरीग्राम और पूसा स्टेशन के बीच रेपुरा गुमटी के समीप हुई है। गाडी में मौजूद यात्रियों ने बताया कि कपलिग खुलने और दो बोगी के इंजन सहित अलग होने से जोर का झटका लगा। इससे सभी लोग घबरा गए। हालांकि गनीमत है कि अब तक किसी भी तरह का नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है। करीब एक सौ मीटर आगे बढ़ने पर चालक ने इंजन को रोका। उसके बाद किसी तरह इंजन को पीछे लेकर पुनः अन्य बोगी को जोड़ कर धीमी गति से ट्रेन को पूसा स्टेशन लाया गया।

हादसे की सूचना मिलने पर रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और ट्रेन के कपलिंग जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल 12.45 तक ट्रेन पूसा स्टेशन पर ही खड़ी थी। रेलवे के कई तकनीकी अधिकारी पूसा स्टेशन पर मौजूद थे, लेकिन हादसे के बारे में कुछ बताने से परहेज कर रहे थे। तमाम मीडिया के लोग रेलवे के अधिकारियों से बात करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अधिकारी लोग ज्यादा कुछ बताने से परहेज कर रहे थे। उन्होंने केवल इतना बताया कि जांच की जा रही है और जांच होने के बाद ही बताया जा सकता है कि आखिर इस घटना के पीछे क्या वजह थी। ट्रेन में सवार यात्री बड़ा हादसा टलने पर भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दो बोगी समेत इंजन के अलग होने से ट्रेन में तेजी से झटका लगा। जोर के झटके से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि अभी तक की जानकारी के अनुसार कोई भी यात्री जख्मी नहीं हुआ है।