एस्पिरेशन में सरला बिरला के विद्यार्थियों का अद्भुत प्रदर्शन

एस्पिरेशन में सरला बिरला के विद्यार्थियों का अद्भुत प्रदर्शन

सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची के विद्यार्थियों ने वाराणसी में आयोजित एस्पिरेशन- 2024 इंटर स्कूल ऑनलाइन विचार-विमर्श अन्वेषण प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। इस राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में देश भर के 35 से अधिक स्कूलों ने भाग लिया। ‘प्लुरिलॉग्स‘- मल्टी फॉर्मेट डिबेट्स में कक्षा 8 के वत्सल आर्य और अविक आर्य ने ‘सर्वश्रेष्ठ डेलीगेशन‘- रिसर्च का पुरस्कार जीता। ‘स्क्रिप्टोरियम‘- रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 9 की अद्जका नखत आरिफ, कृतिका सरकार और आरूषि राज ने ‘सर्वश्रेष्ठ डेलीगेशन‘ के लिए तीसरा स्थान प्राप्त किया। 
प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने छात्रों को बधाई दी। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों के सम्मिलित प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेना उन्हें समृद्ध करता है और उनकी रचनात्मकता को पोषित करता है। उन्होंने दूसरों को भी इस तरह की प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।