CITE के बीएड प्रशिक्षणार्थियों ने नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक किया
बीएड प्रशिक्षणार्थियों ने रैली निकाल जागरूकता फैलाया. विद्यार्थियों की रैली टाटीसिलवे मिलन चौक से निकलकर मासू, बहया, उलातू गांव होते हुए संस्थान पंहुचा.
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर्स एजुकेशन,( सीआईटीई ) बहया के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली का आयोजन कर नशापन के खिलाफ आसपास के गावों में जागरूकता फैलाया. विद्यार्थियों की रैली टाटीसिलवे मिलन चौक से निकलकर मासू, बहया, उलातू गांव होते हुए संस्थान पंहुचा.
इस दौरान विद्यार्थियों ने नशे से बनाना दुरी है, क्योंकि परिवार जरुरी है. नशे से की जिसनी यारी, उसने की मौत की तैयारी आदि नारे भी लगाए. रैली की अगुआई प्राचार्य डॉ रविंद्र कुमार ने किया. रैली में संस्थान के शिक्षक डॉ सत्येश कुमार सिंह, प्रो.जासिंता गुड़िया, प्रो.अनीता मेहता, प्रो.राशिदा अब्बास, प्रो.विकास आनंद विक्की, प्रो.मिलन कुमार आदि साथ थे. मालूम हो की इसके पूर्व मंगलवार को विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर बहाया गांव में जागरूकता कार्यक्रम चलाया था.