यूनिसेफ और एनएसएस का संयुक्त ऑनलाइन ओरियंटेशन कार्यक्रम, युवा योद्धा करेंगे कोरोना के खिलाफ जंग के लिए करेंगे जागरूक
रांची। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की झारखंड इकाई एवं यूनीसेफ के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयकों, सभी जिलों के नोडल पदाधिकारी, प्रत्येक विश्वविद्यालय से पांच-पांच कार्यक्रम पदाधिकारी एवं स्वयंसेवकों की कुल संख्या 198 के लिए जूम लिंक के माध्यम से ऑनलाइन ओरिएन्टेशन कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक पीयूष परांजपे (पटना) ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएसएस के युवा कार्यक्रम सलाहकार कमल कुमार कर (नई दिल्ली ) ने अपने संबोधन में कहा कि इस अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय, राज्य, विश्वविद्यालय एवं जिला स्तरीय ओरिएन्टेशन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा एवं इसके माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को युवा योद्धा के रूप में जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में एनएसएस के 40 लाख स्वयंसेवक इस अभियान में लगेंगे एवं प्रत्येक स्वयंसेवक पांच युवाओं को अभियान से जोड़ेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता यूनीसेफ, झारखंड की संचार पदाधिकारी एवं इस अभियान की प्रमुख आस्था अलंग ने कहा कि झारखंड के अलग -अलग क्षेत्रों के युवाओं को भी इस अभियान से जोड़ना है एवं इससे जुड़ने वाले सभी युवा योद्धा के माध्यम से कोविड – 19 महामारी के विरुद्ध व्यापक जनजागरण अभियान प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से सोशल मीडिया में सकारात्मक बातों को प्रभावी ढंग से रखना, जरूरतमंदो को खाना – पीना, दवा, मास्क एवं वैक्सीन आदि की सुविधा उपलब्ध कराना, कोविड – 19 नॉलेज हब से जानकारी लेना, ऐसे बच्चे जिनके पास कोई नहीं हो तो उनका मदद टॉल फ्री नम्बर (भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी नम्बर) पर कॉल करके बताना, बुजुर्गों की उचित देख – भाल करना एवं युवा रिपोर्ट तैयार करना आदि किए जाएंगे।
क्षेत्रीय निदेशक पीयूष परांजपे ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कोविड के इस महामारी में युवाओं के माध्यम से कार्य करने के लिए प्रेरित करना है।
राज्य एन एस एस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि इस महाअभियान में झारखंड में एन एस एस के माध्यम से कुल पांच लाख युवाओं को युवा योद्धा के रूप में जोड़ा जाएगा एवं इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय एवं जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा।
कार्यक्रम में डॉ.जौनी रूफिना तिर्की, डॉ. कमल कुमार बोस, डॉ. कंचन कुमारी, डॉ. भोलानाथ सिंह, डॉ. रणजीत कुमार सिंह, डॉ. दिलीप कुमार राम, डॉ. कुमारी भारती सिंह, डॉ. सत्यनारायण उरांव, डॉ. खेमलाल महतो ,डॉ. प्रियंका सिंह, दिवाकर आनंद, फलक फातिमा, सुरेंद्र सॉ ने अभियान की सफलता हेतु सुझाव दिए। ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का संचालन राज्य एन एस एस पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन कोल्हान विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.दारा सिंह गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. सुषमा एक्का, डॉ. हेमंत कुमार, अनुभव चक्रवर्ती, राहुल, विकास, दीपा, शिवानी, नेहा, शुभम का उल्लेखनीय योगदान रहा।