साहित्य समीक्षा शोध लेखन का आधार स्तंभ : प्रो. ब्रजेश सिंह

आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी में "शोध कार्य में साहित्य समीक्षा का प्रभाव" विषयक संगोष्ठी आयोजित

साहित्य समीक्षा शोध लेखन का आधार स्तंभ : प्रो. ब्रजेश सिंह

रांची. राजधानी रांची स्थित आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी, रांची में ” इम्पैक्ट ऑफ रिव्यु ऑफ लिटरेचर इन थीसिस राइटिंग” विषय पर ऑनलाइन सिम्पोजियम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर व्याख्यान देने के लिए एसजीबीटी,बेंगलुरु के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट के प्रो. ब्रजेश सिंह उपस्थित थे. प्रो. सिंह ने अपने संबोधन के दौरान शोध कार्य लेखन में साहित्य समीक्षा(रिव्यु ऑफ लिटरेचर) के महत्व और उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि साहित्य समीक्षा शोध लेखन का आधार स्तंभ है एवं आज के समय जब तकनीक का जोर ज्यादा है, तब साहित्य समीक्षा का सटीक एवं वृहद स्वरूप जरूरी है.
सिंपोजियम के समापन से पहले शोध छात्रों द्वारा शोध लेखन से जुड़ी बारीकियों एवं साहित्य समीक्षा की उपयोगिता से जुड़े प्रश्न भी पूछे गए.
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस. चटर्जी, रजिस्ट्रार अमित पांडेय के अलावा डीन डायरेक्टर डॉ. अनिता कुमारी, सीओई.कुमकुम ख्वास,प्रो. पंकज चटर्जी, प्रो. नीलू कुमारी,डॉ. शीतल टोपनो,प्रो.प्रसून कुमार, प्रो.अंकित प्रकाश,प्रो.बलजीत कलसी, प्रो.प्रियंका पांडेय उपस्थित रहे. कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. सोमनाथ राय चौधरी ने किया. सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया गया.