झारखंड में भी कम हो डीजल का दाम, झारखंड की अर्थव्यवस्था को मिलेगी संजीवनी ।

डीजल किसी भी अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी होती है। इस वक्त कोरोना के कारण पुरे देश की अर्थव्यवस्था कमजोर पड़ गयी है। डीजल के दाम कम होने से व्यवसायियों को राहत मिलेगी। और अर्थव्यवस्था के लिए यह संजीवनी का काम करेगी।

झारखंड में भी कम हो डीजल का दाम, झारखंड की अर्थव्यवस्था को मिलेगी संजीवनी ।

रांची

अमित सिंह

आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने डीजल पर VAT 16.75% कम कर दिया है। जिससे कि दिल्ली वासियों को अब डीजल पहले से 8 रुपये 36 पैसे कम में मिलेगा।यानि 82 रुपये प्रति लीटर से घटकर 73.64 रुपये प्रति लीटर डीजल हो गया है।केजरीवाल सरकार की इस फैसले से दिल्ली की जनता और व्यवसायियों ने स्वागत किया है।

आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा है कि डीजल किसी भी अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी होती है। इस वक्त कोरोना के कारण पुरे देश की अर्थव्यवस्था कमजोर पड़ गयी है। डीजल के दाम कम होने से व्यवसायियों को राहत मिलेगी। और अर्थव्यवस्था के लिए यह संजीवनी का काम करेगी।

आप नेता अजय कुमार ने दिल्ली सरकार के इस निर्णय को आधार मान कर झारखंड में भी डीजल के दाम कम करने की मांग हेमंत सरकार से की है। इस समय झारखंड में डीजल प्रति लीटर 78 रुपये है।

डॉ अजय कहते हैं कि झारखंड सरकार भी डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर राज्य में डीजल 8 से 10 रुपये तक प्रति लीटर दाम कम कर सकते हैं।

झारखंड में डीजल का दाम कम होने से राज्य की अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिलेगा। राज्य के किसानों को पटवन में राहत मिलेगी। खेति से लेकर व्यवसायिक कार्यों की गति तेज होगी। राज्य की जनता को भी राहत मिलेगी।

डॉक्टर अजय ने यह भी कहा कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर डीजल की कीमत बहुत कम है। अगर केंद्र सरकार चाहे तो डीजल देश भर में 55 रुपये प्रति लीटर बिक सकती है। केंद्र सरकार जरुरत से अधिक एक्साइज ड्यूटी लगा कर जनता को लूट रही है। इस वक्त जनता के साथ खड़े होने का समय है। केजरीवाल सरकार से सीख ले कर पुरे देश भर में डीजल की कीमत कम होनी चाहिए थी।