एनएसयूआई ने नोटबंदी दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया
रांची। झारखंड एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में धुर्वा के गोलचक्कर स्थित शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव की प्रतिमा के नीचे काली पट्टी बांधकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। विदित हो कि आज के दिन नोटबंदी के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई ने देश भर में नोट बंदी को काला दिवस के रूप में मनाया। मौके पर मौजूद झारखंड के सह प्रभारी जितेश मिश्रा ने कहा कि नोटबंदी दिवस को काले दिवस के रुप में मनाया गया। इस दिन देश में की गई नोटबंदी जिससे भयानक आर्थिक मंडी आ गई। बेरोजगारी बढ़ी और जीडीपी धराशायी हुई। एनएसयूआई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रांची जिले में नोटबंदी दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया। मौके पर मौजूद सह प्रभारी भावेश शुक्ला ने कहा कि नोटबंदी देश के लिए हितकर नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि नोटबंदी से देश मे काला धन वापस आएगा। लेकिन इस देश मे एक रुपये भी काला धन वापस नहीं आया और ना ही देश के किसी भी व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए देने का वादा पूरा हुआ। ऐसे झूठे प्रधानमंत्री को स्वयं ही इस्तीफा दे देना चाहिए। मौके पर मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि नोटबंदी एक तुगलकी फरमान था, जिसके कारण लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। युवाओं के बीच मे नोटबंदी ताउम्र काला अध्याय के रूप में जाना जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड के सह प्रभारी भावेश शुक्ला, जितेश मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह, राष्ट्रीय सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर आरुषि वंदना, गौरव भविस्कर,टेक्निकल यूनिवर्सिटी अध्यक्ष प्रणव सिंह, अमन यादव, आकाश रजवार, मोहमद आमिर, अब्दुल राबनावज, बंटू सिंह, अभिषेक सिंह, राहुल महतो, अभिषेक कुमार मौजूद थे।