दीपावली के अवसर पर स्वदेशी दीये से घर को करें रौशन : समरीलाल
हेल्थ एंड एग्रीकल्चरल सोसाइटी ने गरीब परिवारों के बीच बांटे मिट्टी के दीये
रांची। हेल्थ एंड एग्रीकल्चरल सोसाइटी द्वारा रविवार को दीपावली को देखते हुए उज्ज्वल दीप कार्यक्रम का आयोजन रविवार को बीआईटी मेसरा के नया टोली में किया गया।
कार्यक्रम का उदघाटन कांके विधायक समरी लाल ने किया। इस कार्यक्रम में करीब एक सौ गरीब परिवारों के बीच दीवाली पर्व के पहले मिट्टी का दीया वितरण किया गया।
मौके पर विधायक ने कहा कि युवा वर्ग की तरफ से यह एक उम्दा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। युवाओं का यह प्रयास काफी सराहनीय है। सेवा भाव आज कल के युवाओं में काफी देखने को मिलता है। दीपावली पर स्वदेशी दीये जलाने की अपील विधायक ने लोगों से की। हेल्थ एंड एग्रीकल्चरल सोसाइटी के सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी को बढ़ावा देना और गरीबों की मदद करना है। मौके पर मुख्य रूप से संस्था के बिनोद कुमार, सी ए पूर्ती, सुमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे।