कुप्रथाओं के खिलाफ नारी शक्ति सेना, गुलाबी गैंग का जागरुकता अभियान होगा शुरू

कुप्रथाओं के खिलाफ नारी शक्ति सेना, गुलाबी गैंग का जागरुकता अभियान होगा शुरू

रांची। गैर सरकारी सामाजिक संस्था नारी शक्ति सेना (गुलाबी गैंग) डायन-बिसाही कुप्रथा के खिलाफ व्यापक जागरूकता अभियान चलाएगी। इस संबंध में संगठन की संयोजक व पूर्व पार्षद (जैक) रानी कुमारी के नेतृत्व में शनिवार को सुंदरनगर,हेहल में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस मौके पर रानी ने कहा कि डायन-बिसाही कुप्रथा सामाजिक कलंक है। इसे जड़ से खत्म करने की आवश्यकता है, तभी हमारा समाज स्वस्थ, समृद्ध और शक्तिशाली होगा। समाज को कलंकित करने वाली इस कुप्रथा को खत्म किए बिना महिलाओं के उत्थान की बात बेमानी होगी। उन्होंने कहा कि सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों के तमाम प्रयासों के बावजूद महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। महिला उत्पीड़न की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। यह सामाजिक नवनिर्माण में बाधक साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि कुप्रथाएं सामाजिक कोढ़ है। इसे जड़ मूल से समाप्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे। रानी ने विगत दिनों बोकारो जिले में बेरमो अनुमंडल अंतर्गत तेनुघाट ओपी थाना क्षेत्र के उलगड़ा पंचायत स्थित बारूटुंगरी टोला निवासी 60 वर्षीय विधवा महिला रुक्मिणी देवी की डायन-बिसाही का आरोप लगाकर हत्या कर देने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए इस घटना में शामिल अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए खासकर सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर जागरुकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। साथ ही शिक्षा का प्रचार-प्रसार किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अशिक्षा के कारण भी अंधविश्वास फैलता है। इस पर रोक लगाने के लिए लोगों को शिक्षित करना होगा। रानी कुमारी ने कहा कि नारी शक्ति सेना (गुलाबी गैंग) इस दिशा में सतत प्रयासरत है। बैठक में सोनी देवी, सुनीता देवी, लक्ष्मी देवी, सविता सहित गुलाबी गैंग की अन्य सदस्य मौजूद थीं।