एक्सआईएसएस में विंटर रिलीफ कैंप का शुभारंभ

एल्युमनी एसोसिएशन द्वारा पुराने कपड़े एकत्रित किये गए

एक्सआईएसएस में विंटर रिलीफ कैंप का शुभारंभ

रांची। झारखंड के प्रसिद्ध मैनेजमेंट कॉलेज एक्सआईएसएस के एल्युमनी एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा रविवार को इंस्टीट्यूट परिसर में विंटर रिलीफ कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डायरेक्टर फादर जोसेफ मारियानस कुजूर ने किया। कैंप में आशीष माहेश्वरी एवं निशिकांत प्रथम दानकर्ता बने।
इस कैंपेन के तहत बड़ी तादाद में रांची स्थित एलुमनाई और अन्य रांची वासियों ने काफी संख्या में पुराने कपड़े दान किये। जिसमें सर्दियों के कपड़े, कम्बल, साड़ी एवं बच्चों के कपड़े शामिल हैं। एकत्रित किये गए कपड़ों को मिशन ब्लू फाउंडेशन द्वारा साफ-सफाई और धुलाई करने के बाद जरूरतमंदों के बीच बांटा जाएगा। यह कार्यक्रम संयुक्त रूप से मिशन ब्लू फाउंडेशन और जेसुइट एलुमनाई एसोसिएशन आॅफ रांची प्राॅविन्स (जेएआरपी) आयोजित हुई।
उद्घाटन समारोह में विशेष रूप से असिस्टेंट डायरेक्टर फादर प्रदीप केरकेट्टा (जेएआरपी) अवधेश राय, मिशन ब्लू के पलक मंजीत, सुतापा, जेएएआइ के विशाल जैन, मुख्य आयोजक जसबीर सिंह खुराना, आलोक गुप्ता, प्रवीण शाहदेव, नितेश कुमार, हर्ष वर्धन एवं ग्रामीण प्रबंधन के स्टूडेंट्स क्लब प्रकॄति के वालंटियर्स की मौजूदगी रही। कार्यक्रम का संचालन आदित्य राज ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन हिमालय द्वारा किया गया।कोरोना संक्रमण काल के दौरान लाॅकडाउन की अवधि में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंडवासियों के लिए जिस सूझ-बूझ से काम किया, वह एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना संक्रमण काल में सबसे बड़े जांबाज योद्धा के रूप में डटे रहकर झारखंडवासियों के लिए सराहनीय कार्य किया। नतीजतन अन्य राज्यों की तुलना में झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और इससे हुई मौत का आंकड़ा कम है। श्री सहाय ने कहा कि उपचुनाव में दुमका और बेरमो की जनता भाजपा को सिरे से खारिज कर देगी। प्रेसवार्ता में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश ठाकुर, कांग्रेस के दुमका जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह मौजूद थे।