छात्रा को कॉलेज में नामांकन के लिए वार्ड पार्षद उर्मिला यादव ने किया आर्थिक सहयोग

छात्रा को कॉलेज में नामांकन के लिए वार्ड पार्षद उर्मिला यादव ने किया आर्थिक सहयोग


रांची। एचईसी आवासीय परिसर स्थित रांची नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 41 में गायत्री नगर मुहल्ला निवासी छात्रा प्रीति कुमारी को कॉलेज में नामांकन के लिए वार्ड पार्षद उर्मिला यादव ने आर्थिक सहयोग किया। प्रीति के पिता उमेश भारती की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण प्रीति मैट्रिक पास करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेज में नामांकन नहीं करा पा रही थी। उनकी स्थिति से अवगत होने के बाद पार्षद उर्मिला यादव ने छात्रा को बुलाकर उसे नामांकन के लिए चार हजार रुपए दिए और कॉलेज में नामांकन के लिए प्रेरित किया। प्रीति ने धुर्वा के जगन्नाथपुर स्थित योगदा सत्संग महाविद्यालय में इंटर कॉलेज में दाखिला कराने के लिए आवेदन दिया है। उसकी इच्छा आगे की पढ़ाई करने की है। पढ़ाई और शिक्षा के प्रति प्रीति के लगन को देखते हुए पार्षद उर्मिला यादव ने उसे आगे भी हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। श्रीमती यादव ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा करने में उन्हें सुखद अनुभूति होती है। अपने स्तर से जहां तक बन पड़ता है, वह गरीबों और लाचारों की सहायता करती हैं।