सरला बिरला पब्लिक स्कूल में होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड पर कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम

कार्यशाला में झारखंड के 49 स्कूलों के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल सहित कुल 110 शिक्षकों ने भाग लिया।

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड पर कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम

सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में दो दिवसीय एचपीसी (होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड) पर कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें बुनियादी, प्रारंभिक, मध्य और माध्यमिक स्तरों पर एचपीसी के कार्यान्वयन पर चर्चा की गई। यह प्रशिक्षण कार्यशाला एनसीईआरटी की ’परख’ इकाई तथा राँची सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स के द्वारा संचालित की गई, जिसमें विशेषज्ञ वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। प्रो. (डॉ) इंद्राणी भादुड़ी, सीईओ एंड हेड, परख और एजुकेशनल सर्वे डिविजन, एनसीईआरटी ने भी एचपीसी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभा को वर्चुअली संबोधित किया।

कार्यशाला में झारखंड के 49 स्कूलों के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल सहित कुल 110 शिक्षकों ने भाग लिया।
इस कार्यशाला का उद्देश्य मौजूदा मूल्यांकन पद्धति में सुधार करते हुए गुणवत्तापूर्ण और समग्र मूल्यांकन की दिशा में परिवर्तन को समझना था जो एनईपी 2020 और एनसीएफ 2023 का एक अभिन्न अंग है। इसमें रांची के विभिन्न स्कूलों से शिक्षक,शिक्षिका और प्रशिक्षक शामिल हुए। सत्र में रांची सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के अंतर्गत आने वाले स्कूलों को उनके शैक्षणिक ढांचे में एचपीसी को सम्मिलित करने के तरीकों पर मार्गदर्शन किया गया।
सरला बिरला पब्लिक स्कूल की प्राचार्या, श्रीमती परमजीत कौर ने एनसीईआरटी का आभार व्यक्त किया और कहा कि सीबीएसई लगातार शैक्षणिक पद्धतियों में बदलाव कर रहा है। एचपीसी के माध्यम से यह मूल्यांकन प्रणाली में महत्वपूर्ण सुधार लाएगा, जिससे प्रतिस्पर्धा आधारित मूल्यांकन की दिशा में एक बड़ा बदलाव आएगा।