ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण खुदरा परिवहन व्यवसाय के अनुकूल : RGTA
रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (RGTA)के सदस्यों का अधिवेशन हुआ।
रांची के रिंग रोड स्थित, विकास चौक ,गौरव ट्रांसपोर्ट के परिसर में रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (RGTA)के सदस्यों का अधिवेशन आयोजित किया गया जिसमें रांची शहर के अनेक ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में उप समितियां के अध्यक्ष का चुनाव किया गया
पैकर्स मूवर्स उपसमिति , श्री कुंदन सिंह, क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख श्री धर्मा सिंह, जी एस टी विभाग, श्री विनय सिंह, खुदरा परिवहन व्यवसाय विभाग, श्री रामप्रवेश चौधरी, सोशल मीडिया विभाग, श्री विकास मंडल, लोकल ट्रासंपोर्ट विभाग श्री जितेंद्र सिंह ( सभी को उपसमिति का अध्यक्ष चुना गया)।
इस अवसर पर अनेक सदस्यों से संगठन की सदस्यता हेतु आवेदन दिया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बी आई टी से थाना प्रभारी श्री संजीव कुमार, एवं बसंत जी उपस्थित थे उनका स्वागत पुष्प गुच्छ दे कर संगठन के अध्यक्ष श्री प्रभाकर सिंह ने किया ,थाना प्रभारी ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनके क्षेत्र में ट्रांसपोर्टर्स को उनके द्वारा पूरा सहयोग मिलेगा ट्रांसपोर्टर्स के साथ किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना पर उनके द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस कार्यक्रम में रांची शहर के ट्रांसपोर्टर्स ने परिवहन व्यवसाय से जुड़े अनेक विषय पर चर्चा की, सबसे मुख्य विषय रांची शहर में बने ट्रांसपोर्ट नगर एवं निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट नगर के विषय में चर्चा हुई। संगठन के अध्यक्ष ने कहा जो ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण सरकार द्वारा किया गया है उसका उपयोग खुदरा परिवहन व्यवसाय में कैसे किया जाएगा एवं मजदूरों के विषय में नहीं विचार किया गया है। साथ ही दूसरे चरण में बन रहे ट्रांसपोर्ट नगर की स्थिति ऐसी है की हम सभी सरकार के संबंधित अधिकारियों से आग्रह करते हैं की निर्माणधीन ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण खुदरा परिवहन व्यवसाय के अनुकूल किया जाए। अन्यथा ट्रांसपोर्ट नगर बनने का फायदा रांची के ट्रांसपोर्टर्स को नहीं मिल पाएगा।
सभी की सहमति से प्रस्ताव पारित किया, कि सरकार के संबधित विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा, कि ट्रांसपोर्ट नगर में व्यवसायियों के व्यवसाय के अनुकूल सुविधाएं दी जाएं।
कार्यक्रम का संचालन सुनील सिंह चौहान, स्वागत भाषण सचिव श्री रवींद्र दुबे,श्री एवं धन्यवाद ज्ञापन संगठन के उपाध्यक्ष श्री राजकिशोर सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से, एम पी सिंह, एस बी सिंह, संजय जैन, पवन शर्मा, बिनोद बगड़िया, रंजीत तिवारी, दीपक सिंह, उदित नारायण सिंह,आर डी यादव, विकास सिंह, जीतेंद्र सिंह, गोविंद ओझा, मंतोष दुबे, धर्मेन्द्र सिंह, बबलू श्रीवास्तव सुधाकर पांडेय आदि उपस्थित थे।