आज BJP में शामिल होंगे JMM के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम
अविभाजित बिहार में 1990 में पहली बार झामुमो के टिकट पर बोरियो सुरक्षित सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले लोबिन हेंब्रम की गिनती राज्य के मजबूत आदिवासी नेता के रूप में होती है.
रांची: बोरियो के पूर्व JMM विधायक लोबिन हेंब्रम आज दोपहर 12 बजे बीजेपी में शामिल होंगे. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में वे बीजेपी का दामन थामेंगे. बीजेपी के एक बड़े नेता ने यह जानकारी दी. लोबिन हेंब्रम ने 26 अगस्त को खुद ही यह घोषणा की थी कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से उनकी अंतिम रूप से बातचीत हो गई है और वे जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे. उन्होंने कहा था कि वे बीजेपी की टिकट पर बोरियो सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. जनता का समर्थन उन्हें हासिल है.
झामुमो से 6 साल के लिए निष्कासित हैं
आपको बता दें कि एक महीने पहले ही स्पीकर के न्यायाधिकरण ने दल-बदल मामले में सुनवाई के बाद उनकी सदस्यता खत्म कर दी थी. इससे पहले झामुमो ने पार्टी लाइन से हटकर राजमहल सीट से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने की वजह से उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया था.
अविभाजित बिहार में 1990 में पहली बार झामुमो के टिकट पर बोरियो सुरक्षित सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले लोबिन हेंब्रम की गिनती राज्य के मजबूत आदिवासी नेता के रूप में होती है.