जीबीएम कॉलेज की छात्राओं ने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय एवं एनओयू का किया शैक्षणिक भ्रमण
जीबीएम कॉलेज की छात्राओं ने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय एवं एनओयू का किया शैक्षणिक भ्रमण

गया जी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज के पुस्तकालय विज्ञान विभाग की बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस कोर्स (ब्लिस कोर्स) सत्र 2024-25 की छात्राओं ने प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. सहदेब बाउरी के संरक्षण में तथा इतिहास विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कृति सिंह आनंद, दर्शनशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पूजा राय, शिक्षकेतर कर्मी रौशन कुमार एवं अजीत कुमार की देखरेख में प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेषों एवं नालंदा खुला विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में शैक्षणिक भ्रमण का लाभ उठाया। प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेषों, विशेष रूप से बख्तियार खिलजी द्वारा 12वीं सदी में जला दिये गये विश्वविद्यालय पुस्तकालय के दर्शन के उपरांत छात्राएँ नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के पुस्तकालय विभाग गयीं, जहाँ विभाग के शिक्षकों ने कॉलेज की छात्राओं का स्वागत करते हुए एनओयू की लाइब्रेरी को देखने, समझने और परखने का अवसर प्रदान किया। यूनिवर्सिटी के पुस्तकालयाध्यक्ष आफताब अहमद ने छात्राओं को डिजिटल लाइब्रेरी सिस्टम, ई-बुक कलेक्शन, आधुनिक कैटलॉगिंग टेकनीक, डेटा बेस सर्च टेकनीक, डिजिटल रिसोर्स मैनेजमेंट, मल्टीमीडिया रिसोर्स मैटेरियल के बारे में सविस्तार समझाया। छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो अभय कुमार सिंह से भी पुस्तकालय के उचित रखरखाव के बारे में अनुभव प्राप्त किया। शैक्षणिक भ्रमण में छात्रा बबीता कुमारी, प्रीति, सुषमा, आकृति, काजल, पूजा, मनीषा, खुशबू, सविता, खुशी, नेहा, सुगंधा, रूपा, ललिता, प्रियंका, प्रीति, सोनाली, अनुपमा, सोनाली, छाया रानी की उपस्थिति रही। कॉलेज की पुस्तकालय प्रभारी डॉ कृति सिंह आनंद ने महाविद्यालय द्वारा आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण के आयोजन को छात्राओं के सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक ज्ञान से जोड़ने का एक प्रयास बताया। छात्राओं ने भ्रमण के अनुभवों को अत्यंत रोमांचकारी और ज्ञानवर्द्धक बतलाया। छात्राओं ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि इस शैक्षणिक भ्रमण से उन्हें डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधाओं को सविस्तार देखने का अवसर मिला। साथ ही, आधुनिक युग में पुस्तकालय विज्ञान के बहुआयामी क्षेत्र की व्यापकता का भी ज्ञान हो सका।
कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो सहदेब बाउरी ने एनओयू के लाइब्रेरी विभाग की पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए इस शैक्षणिक परिभ्रमण को छात्राओं के मानसिक, भावनात्मक एवं शैक्षणिक विकास में सहयोगी ठहराया। डॉ बाउरी ने कहा कि परिभ्रमण से कॉलेज की छात्राओं को पुस्तकालय विज्ञान, दूरस्थ शिक्षा प्रणाली एवं भारत के गौरवशाली इतिहास की जानकारी मिली। कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि महाविद्यालय द्वारा छात्राओं के हितार्थ समय-समय पर शैक्षणिक परिभ्रमण आयोजित किये जाते रहे हैं। पूर्व के वर्षों में भी कॉलेज की छात्राएँ कला तथा मानविकी संकाय द्वारा आयोजित बोधगया परिभ्रमण तथा विज्ञान संकाय द्वारा आयोजित द फ्लोरल डाइवर्सिटी पार्क, शेरघाटी के परिभ्रमण का लाभ उठा चुकी हैं। ब्लिस की छात्राओं ने भी नालंदा परिभ्रमण का जमकर लाभ तथा आनंद उठाया।