इनर व्हील क्लब ओजस्वी ने पाठ्य सामग्री वितरण के साथ किया पौधारोपण

इनर व्हील क्लब ओजस्वी ने पाठ्य सामग्री वितरण के साथ किया पौधारोपण

इनर व्हील क्लब ओजस्वी ने पाठ्य सामग्री वितरण के साथ किया पौधारोपण

गया। इनर व्हील क्लब गया ओजस्वी अध्यक्षा प्रिया डालमिया ने अपने नए सत्र की शुरुआत की। सर्वप्रथम प्रिया डालमिया ने कुजापी मिडिल स्कूल में पाठ्य सामग्री का वितरण व पौधारोपण भी किया गया। जिसमें नीम , मूंगा, महोबनी, जवाकुसुम आदि लगाया गया।वही डॉक्टर्स डे के अवसर पर डॉक्टर मेघा सिंहा और डॉक्टर कुमार अनुपम को अंगवस्त्र देखकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर इनर व्हील क्लब गया ओजस्वी की अध्यक्षा प्रिया डालमिया ने कहा कि इस वर्ष अध्यक्ष पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि इनर व्हील क्लब ओजस्वी को और ऊंचाइयों पर ले जाएगी एक उदाहरण प्रस्तुत करेगी और आगे अपनी टीम के साथ यह संपूर्ण लक्ष्य पूरा करें।