मुखिया बना तो युवाओं को बाइक, लड़कियों को सिलाई मशीन और बुजुर्गों को रोज बीड़ी का पैकेट

दरअसल नेताजी शहरीकरण को लेकर भी बेहद गंभीर दिख रहे हैं। नल जल योजना में पानी की जगह नेताजी दूध की सप्लाई करेंगे।

मुखिया बना तो युवाओं को बाइक, लड़कियों को सिलाई मशीन और बुजुर्गों को रोज बीड़ी का पैकेट

बिहार पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है. पहले दौर का नामांकन भरा जा चुका है. इस बार राज्य में कुछ ऐसे प्रत्याशी भी सामने आ रहे हैं जो अपनी जीत के लिए जनता को अजीबोगरीब लुभावने वादे कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही उम्मीदवार का पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है.

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) अपने पूरे शबाब पर आ चुका है। पहले दौर का नामांकन भरा जा चुका है। इस बार राज्य में कुछ ऐसे प्रत्याशी भी सामने आ रहे हैं जो अपनी जीत के लिए जनता से अजीबोगरीब लुभावने वादे कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही उम्मीदवार का पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर एक प्रत्याशी का ऐसा पोस्टर वायरल हो रहा है कि लोगों को यक़ीन नहीं हो रहा है और उसे पढ़कर हंसते-हंसते लोट-पोट हो रहे हैं। यह पोस्टर मुजफ्फरपुर के मकसूदा ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है। जिसमें मुखिया पद के एक उम्मीदवार दावा कर रहे हैं कि:-

  • मुखिया बनते ही पूरे गांव को सरकारी नौकरी दी जाएगी ।
  • गांव में हवाई अड्डे की भी सुविधा दी जाएगी।
  • कुंवारे युवा को एक अपाचे बाइक नेताजी के द्वारा दिया जाएगा।
  • बेरोज़गारी भत्ता के तौर पर खाते में रोजाना 5 हजार रुपये भी भेजे जाएंगे।
  • वायरल पोस्टर में दावा करने वाले प्रत्याशी के तरफ से लिखा गया है कि लड़कियों को मुफ्त में सिलाई मशीन और फ्री ब्यूटी पार्लर की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।
  • वहीं नेताजी ने वायरल पोस्टर में बुजुर्गों का भी ऐसा ख्याल रखा है कि उन्हें रोजाना एक-एक पैकेट तम्बाकू और बीड़ी बांटने का भी वादा कर दिया है।
  • और तो और…नेताजी ने सड़क के साथ-साथ खेतों में भी टाइल्स लगाने का वादा कर दिया है।
  • नल जल योजना में पानी की जगह नेताजी दूध की सप्लाई करेंगे।

अब इस वायरल पोस्टर को पढ़कर लोग ये सोच रहे होंगे कि वाकई में नेताजी तो कमाल के निकले… इतने हसीन सपने तो मुंगेरीलाल के किस्से में भी नहीं दिखाई दे सकता है। खैर…. लोग इसे गंभीरता से लें भी तो कैसे… मगर मज़े जरुर ले रहे हैं।