डॉक्टर्स डे पर वरिष्ठ चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
डॉक्टर्स डे पर वरिष्ठ चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

गयाजी । भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) गया शाखा द्वारा डॉक्टर्स डे के अवसर पर आईएमए सभागार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों को उनके दीर्घकालीन सेवा, समर्पण और चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉक्टरों में डॉक्टर निरज कुमार,डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह,डॉ ए एन तेतरभे,डॉ नागेंद्र प्रसाद सिंह,डॉ मीना कुमारी डॉ, अर्जुन चौधरी,डॉ प्रमिला भदानी,डॉ विश्व विजय सिंह को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष डॉ.अशोक कुमार सिंह ने की तथा सचिव डॉ. विमलेंदु विमल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों ने अपने अनुभव साझा किए और युवाओं को सेवा भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी।आईएमए गया शाखा की यह पहल न केवल डॉक्टरों के योगदान को सराहने का एक माध्यम है, बल्कि समाज में चिकित्सा क्षेत्र के प्रति सम्मान और विश्वास को भी सुदृढ़ करती है।इस मौके पर भारतीय चिकित्सा संघ के डॉ ललित मोहन सिंह,डॉ आर डी तिवारी, डॉ रतन कुमार,डॉ अमिता सिंह, डॉ यूएस अरूण,डॉ नंदकिशोर गुप्ता,डॉ दीपशिखा काव्य सहित अन्य मौजूद थे।