देवहुति शोरूम का भव्य उद्घाटन पुलिस उपाधीक्षक ने फीता काट कर किया

देवहुति शोरूम का भव्य उद्घाटन पुलिस उपाधीक्षक ने फीता काट कर किया

देवहुति शोरूम का भव्य उद्घाटन पुलिस उपाधीक्षक ने फीता काट कर किया

गयाजी । शहर के स्वराज पुरी रोड स्थित डॉ पंकज कुमार गुप्ता क्लीनिक के समीप फैशन प्रेमियों के लिए एक शानदार खबर,देवहुति ने अपने नये और आकर्षक शोरूम का भव्य शुभारंभ साइबर सेल की पुलिस उपाधीक्षक साक्षी राय ने फीता काट कर किया। यह उद्घाटन न केवल एक नया अध्याय है, बल्कि एक ऐसा मंच भी है जहाँ परंपरा और आधुनिकता का बेहतरीन संगम देखने को मिलेगा।शहर के प्रमुख इलाके में स्थित यह शोरूम खासतौर पर डिजाइनर सूट, खूबसूरत कुर्ती सेट्स,आकर्षक इमिटेशन ज्वेलरी,और ट्रेंडी पर्स की एक अनोखी और विशिष्ट रेंज पेश करता है।हर डिज़ाइन में नारीत्व,सुंदरता और भारतीय संस्कृति की झलक मिलती है।
देवहुति की प्रोपराइटर शुभ्रा गुप्ता ने कहा, “हम इस नए शोरूम के माध्यम से ग्राहकों को एक ऐसा अनुभव देना चाहते हैं जहाँ वे फैशन को सिर्फ पहनें नहीं,बल्कि महसूस करें।”उद्घाटन के अवसर पर विशेष ऑफर्स, नई कलेक्शन की प्रदर्शनी और एक शानदार शॉपिंग एक्सपीरियंस का आयोजन किया गया है।चाहे त्योहारी सीज़न हो या डेली स्टाइल यहाँ हर जरूरत का फैशन मौजूद है।इस मौके पर धुर्वा सहाय,तृप्ति गुप्ता,किरण प्रकाश,रेणु सिंह सहित अन्य मौजूद थे।