गया : जिले में 4491 की हुई जांच, मिलें 856 पॉजीटिव, 4 की मौत
गया से अमरेंद्र सिंह की रिपोर्ट
गया : रविवार को भी कोरोना का कहर जिले में लगातार जारी रहा। कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में चार कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग एवं डबल्यूएचओ की टीम द्वारा गया जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड-19 को लेकर संदिग्धों की जांच की गई। इस दौरान जिले में 4491 लोगों की हुई कोरोना जांच के दौरान 856 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए। जबकि रविवार को 526 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की।