सामाजिक नवनिर्माण के दायित्वों के प्रति भी सजग है जेएसपीएल: सुयश शुक्ला 

जिंदल स्टील एंड पावर के कार्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

सामाजिक नवनिर्माण के दायित्वों के प्रति भी सजग है जेएसपीएल: सुयश शुक्ला 

रांची : राजधानी के अशोक नगर स्थित जिंदल स्टील एंड पावर (कॉरपोरेट कार्यालय) में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। 

इस अवसर पर संस्थान के कॉरपोरेट हेड सुयश शुक्ला ने कंपनी के चेयरमैन  नवीन जिंदल का संदेश पढ़कर सुनाया। श्री जिंदल ने अपने संदेश में कहा कि आज हम विकसित भारत के 2047 के लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं। स्व. ओमप्रकाश जिंदल (बाऊ जी) ने जिंदल स्टील के रूप में जो पौधा रोपा था, उसकी शाखाएं आज काफी विस्तृत हो चुकी है। साथ ही यह विकसित भारत के लक्ष्य प्राप्ति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। 

स्वस्थ व समृद्ध राष्ट्र निर्माण के लिए अग्रसर है कंपनी: नवीन जिंदल

मौके पर श्री शुक्ला ने कहा कि हमारे चेयरमैन नवीन जिंदल भी निरंतर इस पथ पर अग्रसर हैं। उन्होंने अपनी दूरदर्शी सोच से संस्थान को एक नई ऊंचाई प्रदान की है। उनका उद्देश्य एक स्वस्थ और समृद्ध देश व समाज का नवनिर्माण करना है। 
जिंदल स्टील ने रायगढ़ से जो यात्रा आरंभ की थी, वह अंगुल से होते हुए पतरातू तक पहुंच गई है। वर्तमान में हम स्टील निर्माण क्षेत्र की तीसरी प्रमुख कंपनी बन गये हैं। यह सब हमारे कर्मचारियों के समर्पण और कठोर परिश्रम का परिणाम है। पतरातू में वायर रॉड मिल और बार मिल अपनी बेहतर उत्पादन क्षमता के साथ काम कर रहा है। पतरातू प्लांट उत्पादन और डिस्पैच में नित नए रिकॉर्ड बना रहा है। जिंदल स्टील एंड पावर समाज निर्माण के लक्ष्य के प्रति भी संवेदनशील है। इसी उद्देश्य से वह समाजिक विकास के दायित्व के तहत पतरातू क्षेत्र की खेल प्रतिमाओं को भी प्रोत्साहित कर रहा है। ग्रामीण महिलाओं के उत्थान और उन्हें आजीविका से जोड़ने के लिए निरंतर नयी योजनाएं चलाई जा रही है। कंपनी का लक्ष्य सिर्फ उत्पादन नहीं है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद एवं सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभाना है, ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके। संपूर्ण सामाजिक विकास द्वारा ही हम 2047 के संपूर्ण विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल कर पायेंगे। हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के लिए हमारे चेयरमैन नवीन जिंदल द्वारा किये गये कार्यों को कभी मुलाया नहीं जा सकता।  जिसके कारण आज हर घर पर तिरंगा फहराने का अधिकार हमें मिला। हमें पूर्ण विश्वास है कि बाऊ जी के आशीर्वाद और नवीन जिंदल के मार्गदर्शन में हम खुशहाल भारत के लक्ष्य की और निरंतर बढ़ेगे और सफल भी होंगे। इस अवसर पर कंपनी के सभी अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।