कोलकाता मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक की हत्या की घटना का देशव्यापी विरोध जारी

 अटल क्लीनिक, धुर्वा के बाहर बैठकर  चिकित्सक ने दी मरीजों को मौखिक परामर्श

कोलकाता मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक की हत्या की घटना का देशव्यापी विरोध जारी

रांची: कोलकाता के आईजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में चिकित्सकों का देशव्यापी आंदोलन जारी है। चिकित्सकों की अखिल भारतीय संस्था "इंडियन मेडिकल एसोसिएशन" (आईएमए) के आह्वान पर राजधानी रांची में भी विभिन्न अस्पतालों के ओपीडी में चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं बंद रखी। 
   इसके तहत शनिवार (17अगस्त) को रांची शहर के विभिन्न हिस्सों में चिकित्सकों के क्लीनिक में भी ओपीडी सेवाएं बंद रही।
 एचईसी परिसर में धुर्वा बस स्टैंड के समीप सामुदायिक भवन में स्थापित अटल क्लीनिक के ओपीडी में चिकित्सक की सेवाएं स्थगित रही।

चिकित्सक ने पेश की मानवता की मिसाल 

अटल क्लिनिक,धुर्वा के प्रभारी चिकित्सक डॉ.मनोज कुमार  आइएमए के देशव्यापी ओपीडी सेवाएं बंद रखने के आह्वान का समर्थन करते हुए अपने चेंबर में नहीं बैठे।
लेकिन मानवीय संवेदना के आधार पर पीड़ित मानवता के सेवार्थ क्लीनिक के बाहर बैठकर अटल क्लीनिक में आने वाले मरीजों को मौखिक परामर्श दिया। जरूरतमंद मरीजों को क्लीनिक में उपस्थित महिलाकर्मी (नर्स) बिंदू कुमारी से दवाइयां भी दिलवाई। इसके साथ ही मरीजों को कल  (रविवार) को क्लीनिक आकर दिखलाने की सलाह दी। पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति डॉ.मनोज कुमार के इस समर्पण की चहुंओर सराहना की जा रही है।