एनएसयूआई का सेवा कार्य जारी, इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में जरूरतमंदों को राशन वितरित
रांची। कोरोना संक्रमण काल के दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों में गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन व राशन की हो रही दिक्कतों को देखते हुए एनएसयूआई के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर झारखंड प्रदेश एनएसयूआई उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह लगातार सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। इस क्रम में आज शनिवार को भी उन्होंने पीड़ितों के बीच राशन का वितरण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 के विरुद्ध जंग में हम प्रत्येक देशवासी के साथ हैं। एनएसयूआई के समर्पित कार्यकर्ताओं की टीम अपनी जान जोखिम में डाल कर रांची में लगातार जरूरतमंद परिवारों को उनके घर तक जा कर राशन,फल मास्क, दवाईयां एवं जरूरी सामान उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता के सेवार्थ कोरोना संक्रमण काल के दौरान निरंतर चलाया जा रहा सेवा कार्य समाज के प्रति एनएसयूआई की प्रतिबद्धता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान गरीबों पीड़ितों और जरूरतमंदों की हर संभव सहायता की जाएगी।