प्रोफेशनल कांग्रेस ने मनाया टिकैत उमराव सिंह और शेख भिखारी का शहादत दिवस
रांची। मौलाना अब्दुल कलाम आजाद बस्ती में आज प्रोफेशनल कांग्रेस ने स्वतंत्रता सेनानी टिकैत उमराव सिंह और शेख भिखारी का शहादत दिवस मनाया। इस अवसर पर झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने दोनों महान विभूतियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि देश की स्वतंत्रता आन्दोलन में शहीद टिकैत एवं शेख भिखारी ने अग्रणी भूमिका निभाई तथा अंग्रेजों से अपनी जान की बाजी लगाकर लड़ाई लड़े और देश को अंग्रेजों की जुल्म से मुक्ति दिलाई। स्वतंत्रता सेनानियों के कारण ही आज हमारा देश आजाद है। उन दोनों शहीदों को चुटूपालु घाटी में फांसी दे दी गयी थी। शहीद टिकैत एवं शेख भिखारी की कुर्बानी को हमेशा याद किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर श्री जायसवाल ने वार्ड-12 गली न.13 मौलाना अब्दुल कलाम आजाद बस्ती वासियों से वहां की जनसमस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों की उदासी रवैये के कारण इस क्षेत्र में रोड, नाली, पानी सहित अन्य ज्वलंत जनसमस्याएं विद्यमान है। उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल कांग्रेस इन सभी समस्याओं के निदान के लिए लगातार जन चौपाल लगाई तथा जनता के हर समस्याओं के निदान के लिए कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी रहेगी।
इस मौके पर पार्षद कुलभूषण डुंगडुंग वार्ड नंबर 12 , गुलाम ख्वाजा, इरशाद आलम, मोहम्मद समसू खान, मोहम्मद मुद्दीन, हाजी मौलाना साहब, जमशेद खान, अल्ताफ आलम, नुसरत परवीन, चिंटू चौरसिया, अमरजीत सिंह, सूरज झा सहित अन्य मौजूद थे।