स्टुडेंट फेडरेशन बड़ा तालाब छठ पूजा समिति की नई कार्यकारिणी गठित

सांसद संजय सेठ बने समिति के मुख्य संरक्षक

स्टुडेंट फेडरेशन बड़ा तालाब छठ पूजा समिति की नई कार्यकारिणी गठित

रांची। स्टूडेंट फेडरेशन, बड़ा तालाब छठ पूजा समिति की वार्षिक बैठक समिति के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में शहर स्थित श्री दुर्गा मंदिर, बड़ा तालाब में हुई। बैठक में समिति की स्थापना के 61वें वर्ष के अवसर पर छठ पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। समिति ने निर्णय लिया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ व्रतधारियों की सेवा के लिए समिति के सदस्य तैयार रहेंगे। श्री मिश्रा
ने कहा कि इस वर्ष छठ पूजा के अवसर पर कोरोना को लेकर जारी सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन एवं नगर निगम से आग्रह किया कि पूजा के पहले सारे तालाबों की साफ सफाई कराई जाए। ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। पूजा से पहले सभी छठ घाटों को साफ किया जाए एवं आसपास की गंदगी हटाई जाए ।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए राजीव रंजन मिश्रा एवं संजय सेठ (सांसद) को मुख्य संरक्षक घोषित किया गया।
वहीं, विजय अग्रवाल , साहेब अली , मो. असलम , मो. एहतेशाम(पार्षद) , संदीप वर्मा ,रमेश सिंह, सुशील केजरीवाल को संरक्षक मनोनीत किया गया।
संयोजक पद के लिए रतन जालान ,किशोर साहू , गोपाल पारीक , सूरजभान सिंह , संजीव विजयवर्गीय , प्रणय कुमार , राजू पोद्दार , श्रवण जैन एवं महेश चंद्रा का मनोनयन किया गया।
अध्यक्ष राम अनुज सिंह,
कार्यकारी अध्यक्ष रमेश केडिया, महामंत्री बंटी सिंह,
मंत्री दीपू गाड़ी,
उपाध्यक्ष रमेश शर्मा, राहुल सिन्हा, प्रभात कुमार रथ, प्रकाश पाल बनाए गए।
सहमंत्री के पद पर मो.रॉकी , नंद किशोर चांगल , अभिनव आनंद , मो. असलम व विशाल मिश्रा मनोनीत किए गए।
इसके अलावा प्रचारमंत्री अरविंद सिंह
सह-प्रचारमंत्री पिंटू चांगल,
सचिव मनोज शर्मा , पोली सिंह , नंद किशोर चांगल
सह सचिव इंदर सिंह
को बनाया गया। साथ ही 21 सदस्यीय कार्यसमिति की घोषणा की गई।
बैठक में मुख्यरूप से अविनाश आनंद , पुरुषोत्तम मालाकर , सत्यनारायण राम , दीपू राम , आर्यन कुमार , निरंजन मिश्रा , भीम सिंह , संदीप शर्मा , श्याम कपाड़िया , राजू कपाड़िया सहित अन्य सदसय मौजूद थे।