टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल कर ठगते थे पैसे, 24 मोबाइल के साथ पुलिस ने दबोचा

टोल फ्री नंबर से मिलता जुलता नंबर का उपयोग कर अपराधी ग्राहकों का मोबाइल नंबर प्राप्त कर लेता था । इसके बाद दूसरे मोबाइल नंबर से ग्राहकों को फोन करके उनसे उनकी समस्या को सुलझाने के नाम पर क्यूआर कोड के माध्यम से पैसे की उगाही की जाती थी।

टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल कर ठगते थे पैसे, 24 मोबाइल के साथ पुलिस ने दबोचा

टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल कर ग्राहकों से ठगी करने वाले अपराधी को राँची पुलिस ने 24 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि नामकुम थाना क्षेत्र के बेल बागान में दीपक कुमार महतो के घर पर कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोग अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, रांची के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया।

रांची प्रथम के डीएसपी के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेल बागान स्थित दीपक कुमार के घर पर छापेमारी की। दीपक कुमार के घर के द्वितीय तल्ले पर कुछ लोग संदिग्ध गतिविधि करते पाये गए। एक व्यक्ति पुलिस दल को देखते ही भागने लगा। जिसे पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया तथा दूसरा व्यक्ति बालकोनी से कूद कर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अविनाश कुमार बताया जा रहा है, जो बिहार के नालंदा ज़िले के गिरियक थाना का रहने वाला है। अविनाश ने पुलिस को बताया कि टोल फ्री नंबर से मिलता जुलता नंबर का उपयोग कर वह ग्राहकों का मोबाइल नंबर प्राप्त कर लेता था । इसके बाद दूसरे मोबाइल नंबर से ग्राहकों को फोन करके उनसे उनकी समस्या को सुलझाने के नाम पर क्यूआर कोड के माध्यम से पैसे की उगाही की जाती थी। दीपक महतो के घर से पुलिस को 24 मोबाइल फोन, 03 मोबाइल चार्जर और 02 QR CODE बरामद हुए हैं। पुलिस के द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।