राँची पुलिस ने 3 अपराधियों को दौड़ाकर पकड़ा, सुनसान सड़कों पर करते थे लूटपाट
अपराधियों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार(देशी कट्टा), चाकू, फाइटर, एक जिंदा गोली तथा एक खोखा बरामद किया है । अपराध कर्मियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे लोग रांची-गुमला मुख्य मार्ग एवं रिंग रोड में लूट तथा छिनतई करने की योजना बना रहे थे।

वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची के नगड़ी चौक के पास कुछ अपराधी हथियार के साथ इकट्ठे हुए हैं, जो अपराधी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना दी गई और त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। सूचना के आलोक में नगड़ी थाना प्रभारी सहित गठित टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए नगड़ी चौक पर पहुंची। नगड़ी चौक के पास खड़े एक ठेले के पास चार युवक आपस में बातचीत कर रहे थे। पुलिस ने पाया कि पुलिस की गाड़ी देखते ही वह सभी भागने लगे। उन सभी को भागते देखकर पुलिस ने दौड़कर उनको पकड़ा। लेकिन फिर भी उनमें से एक भागने में सफल हो गया। पकड़ाये युवकों का बारी-बारी से तलाशी लेने पर, उन लोगों के पास से अवैध हथियार(देशी कट्टा), चाकू, फाइटर, एक जिंदा गोली तथा एक खोखा बरामद हुआ। अपराध कर्मियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे लोग रांची-गुमला मुख्य मार्ग एवं रिंग रोड में लूट तथा छिनतई करने की योजना बना रहे थे। उन्होंने स्वीकार किया कि इससे पूर्व में भी नगड़ी थाना क्षेत्र में सुनसान सड़कों पर लूटपाट और छिनतई की घटना कर चुके हैं। गिरफ्तार अपराधियों के नाम (1) मिनहाज अंसारी, उम्र 29 वर्ष, पिता रियाजुद्दीन अंसारी, (2) शमीम अंसारी, उम्र 23 वर्ष, पिता जाकिर अंसारी, (3) मोहम्मद सरफराज अंसारी, उम्र 23 वर्ष है। तीनों अपराधी नगड़ी थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उनके नाम नगड़ी थाना में छिनतई की दो घटनाएं पहले से दर्ज हैं।