राजधानी के बीच बाज़ार अपराधियों का तांडव, एक की मौत, एक घायल

हत्यारों ने उसे दौड़ा कर गोली मारी है.

राजधानी के बीच बाज़ार अपराधियों का तांडव, एक की मौत, एक घायल

राजधानी रांची के हरमू इलाके में गोलीबारी हुई है। अपरािधयों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं इस गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया. मामले की जानकारी मिलने  के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुचंकर जांच में जुटी हुई है। फ़िलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की अपरािधयों ने किस  वजह से गोली मारी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.

इस मामले को लेकर रांची सिटी एसपी ने बताया की मामले की जानकारी मिली है और पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर जांच कर रही है.

मृतक का नाम अभिषेक सिंह है. घटनास्थल पर जिस तरह से मृतक का शव मिला है उससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है की गोली मारने से पहले मृतक ने भागने की कोशिश की, लेकिन हत्यारों ने उसे दौड़ा कर गोली मारी है. सब्जी मंडी के आसपास कई स्थानों पर खून के धब्बे बिखरे पड़े हैं. इस मालमे में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ़्तार किया है. जिससे पूछताछ हो रही है.