238 घंटे में एलएंडटी को केबल-स्टे तैयार करना होगा : दक्षिण-पूर्व रेलवे

केबल-स्टे बनाने के लिए 238 घंटे देने पर सहमत हुआ रेलवे. कोलकाता से रेलवे की टीम रांची पहुंची, भौतिक निरीक्षण व बैठक के बाद लिया गया निर्णय. अब रेलवे की ओर से यह तय किया जायेगा कि किस दिन कितने घंटे काम के लिए देना है.

238 घंटे में एलएंडटी को केबल-स्टे तैयार करना होगा : दक्षिण-पूर्व रेलवे
राँची की बहुप्रतीक्षित सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर के लिए रेलवे ट्रैक के ऊपर केबल-स्टे बनाने का रास्ता साफ हो गया है. लंबे समय बाद केबल-स्टे के काम के लिए समय सीमा तय कर दी गई है. रेलवे ने केबल-स्टे बनाने के लिए कुल 238 घंटे देने पर सहमति जतायी है. इतने घंटे में एलएंडटी को केबल-स्टे तैयार कर लेना होगा. अब रेलवे की ओर से यह तय किया जायेगा कि किस दिन कितने घंटे काम के लिए देना है. रेलवे से समय सारिणी मिल जाने के बाद काम शुरू हो जायेगा. इस तरह सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर निर्माण की बड़ी अड़चन दूर होने जा रही है.

कोलकाता से आयी टीम ने किया स्थल का निरीक्षण

इससे पहले बुधवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे के मुख्य अभियंता शांतनु साह, उप मुख्य अभियंता संजीत पाल सहित पूरी टीम कोलकाता से रांची पहुंची. टीम के सदस्यों ने कार्य स्थल का निरीक्षण किया. उसके बाद पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों और एलएनटी के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में तय हुआ कि 238 घंटे काम के लिए दिये जायेंगे. बैठक में डीआरएम के प्रतिनिधि के रूप में सीनियर डीएम कोऑर्डिनेशन रमेश सिंह, पथ प्रमंडल रांची के कार्यपालक अभियंता विनोद कच्छप आदि मौजूद थे.