छठ पूजा के सफल आयोजन के लिए शहर के विभिन्न पूजा समितियों ने की बैठक

व्रतधारियों को छठ घाट पर हर संभव सहयोग करने का निर्णय

छठ पूजा के सफल आयोजन के लिए शहर के विभिन्न पूजा समितियों ने की बैठक
  • रांची। शहर के विभिन्न छठ पूजा आयोजनकर्ताओं की बैठक रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक में छठ पूजा को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया।
    बैठक में मुख्य रूप से स्टूडेंट्स फेडरेशन, बड़ा तालाब रांची के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा , मधुकम तालाब से अनिल गुप्ता, चड़री सरना समिति के सबलू मुंडा एवं हिंदपीढ़ी से राहुल सिन्हा चंकी उपस्थित थे। बैठक में 27 छठ पूजा समिति के लोगों ने भाग लिया।
    बैठक का संचालन गोपाल पारीक एवं धन्यवाद ज्ञापन रवि मुंडा ने दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि तालाब परिसर में छठ करने आये व्रतधारियों का समिति की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वागत किया जाएगा एवं समिति के सदस्य सेवा एवं सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे ।
    समिति की ओर से निर्णय लिया गया कि छठ व्रतधारियों को तालाब परिसर एवं तालाब जाने वाले सभी मार्गो में बिजली की समुचित व्यवस्था की जाएगी एवं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त साउंड सिस्टम लगाया जाएगा। बैठक में सभी समितियों की ओर से महामारी को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 के गाइडलाइन का प्रचार-प्रसार किया जाएगा एवं जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क वितरण किया जाएगा।
    बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि छठ पूजा का प्रतिनिधि मंडल जिला प्रशासन से मिलकर सभी तालाबों में एनडीआरफ की टीम तैनात करने एवं सभी तालाब एवं नदी में विसर्जन सामग्री हेतु अलग से व्यवस्था की जाए एवं तालाब पहुँचने वाले सभी मार्गो में सुरक्षा की व्यवस्था करने की मांग की जाएगी।
    छठ पूजा को सफल बनाने में
    जोड़ा तालाब बरियातू – प्रकाश चंद्रा सिन्हा
    राजभवन तालाब – राहुल सिंह
    हटनीया तालाब – रोहित सिंह
    करमटोली तालाब – जय सिंह
    जेल तालाब – नीरज वर्मा
    एयरपोर्ट तालाब – पीयूष आनंद
    टेटरतोली तालाब – सुनील शर्मा
    बार्डगाई तालाब – मनीष साहू
    जुमार नदी – कुंदन कुमार
    यूनिवर्सिटी तालाब – सुनील यादव ने अपने विचार व्यक्त किये ।
    बैठक में संदीप गुप्ता , नीरज चौधरी , रितेश साहू , विनोद कुमार , पवन वर्मा , भोला चौधरी , रोहित पंडित , राकेश जायसवाल सहित दर्जनों तालाब समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।