झारखंड प्रदेश एनएसयूआई ने रांची विवि के छात्रों का कोरोना काल की फीस माफी को लेकर दिया धरना

रांची। झारखंड प्रदेश एनएसयूआई के सचिव अमरजीत कुमार के नेतृत्व में विभिन्न काॅलेजों के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को आईएमएस में ताला बंदी की और फीस लेने के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। सभी छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से यह आग्रह किया कि कोरोना महामारी को देखते हुए उनकी फीस माफ की जाए। इस संबंध में अमरजीत कुमार ने बताया कि तालाबंदी के बाद आईएमएस के डायरेक्टर ने संस्थान में जारी नामांकन प्रक्रिया को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया। इसके पश्चात रांची विश्वविद्यालय के प्रोवीसी कामिनी कुमार वहां पहुंची और छात्रों को उनकी मांगों के समाधान के प्रति आश्वस्त किया।
प्रदेश एनएसयूआई के सचिव ने प्रोवीसी के सामने यह बात रखी कि जब विनोबा भावे यूनिवर्सिटी में 25 प्रतिशत फीस माफ किया गया है तो रांची विश्वविद्यालय में क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौर में पिछले कई दिनों से एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल छात्रों की समस्याओं को लेकर रांची विश्वविद्यालय के अधिकारियों से मिलता आया है। लेकिन फीस माफी को लेकर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रोवीसी को ज्ञापन देकर फीस माफी की मांग की गई थी, लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः विवश होकर एनएसयूआई द्वारा तालाबंदी और धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह किया कि छात्रों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए शुल्क माफ किया जाय।
मौके पर एनएसयूआई के गौरव,शुभम गुप्ता, रितेश, यश गिरी, अभिषेक, पूजा, दीपशिखा, सोनी, संजू, रौशन, रोहन, प्रतीक्षा देव, सुजीत, प्रतीक शाहदेव, आलम, कमाल सहित अन्य मौजूद थे।
धन्याबाद