राष्ट्रीय एकता दिवस पर 44वीं वाहिनी एसएसबी नरकटियागंज में विविध कार्यक्रमों का आयोजन, रन फॉर यूनिटी, वॉकथॉन, साइक्लोथॉन और बाइक रैली का आयोजन

राष्ट्रीय एकता दिवस पर 44वीं वाहिनी एसएसबी नरकटियागंज में विविध कार्यक्रमों का आयोजन, रन फॉर यूनिटी, वॉकथॉन, साइक्लोथॉन और बाइक रैली का आयोजन

राष्ट्रीय एकता दिवस पर 44वीं वाहिनी एसएसबी नरकटियागंज में विविध कार्यक्रमों का आयोजन, रन फॉर यूनिटी, वॉकथॉन, साइक्लोथॉन और बाइक रैली का आयोजन

44वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) नरकटियागंज में कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी के मार्गदर्शन में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी, वॉकथॉन, साइक्लोथॉन एवं बाइक रैली का आयोजन किया गया। प्रातः 10 बजे एकता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थित अधिकारियों, जवानों एवं बिहार पुलिस के नवप्रशिक्षुओं ने भारत की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ ली।

सरदार पटेल के योगदान को किया गया स्मरण
कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिवस सरदार वल्लभभाई पटेल के अमूल्य योगदान को स्मरण करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष पटेल ने भारत के बिखरे रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर राष्ट्र की एकता और अखंडता की नींव रखी। उनके अद्वितीय नेतृत्व और दूरदर्शिता के कारण ही आज भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा है।

राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को मजबूत करने का संदेश
कमांडेंट ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने का उद्देश्य नागरिकों में एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है। इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट ज्ञानेंद्र कुमार, उप कमांडेंट सचिन शर्मा, क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया के उप कमांडेंट राजपाल, सहायक कमांडेंट (संचार) रियाज पी., निरीक्षक पवन कुमार सहित 44वीं वाहिनी के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, बालकर्मिक और बिहार पुलिस के लगभग 300 नवप्रशिक्षु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करने और राष्ट्र की एकता को सुदृढ़ करने का संकल्प लिया।