डीएवी कैंट स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘अनेकता में एकता’ का संदेश
डीएवी कैंट स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘अनेकता में एकता’ का संदेश
गयाजी। भारत के लौह पुरुष और देश के एकीकरण के निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर डी.ए.वी. कैंट स्कूल, गयाजी में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने “अनेकता में एकता” का संदेश देते हुए भव्य मार्च पास्ट में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग अफसर कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र) ने कैडेट्स एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एकता ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने छात्रों को जीवन में अनुशासन, देशप्रेम और एकता की भावना को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। कर्नल कुमार ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प से भारत को एक सूत्र में पिरोया, जिससे आज हमारा देश एक मजबूत राष्ट्र के रूप में खड़ा है। कार्यक्रम की सफलता में डीएवी कैंट स्कूल की प्राचार्या अंजलि तथा एनसीसी पदाधिकारी बी. तिवारी की अहम भूमिका रही। विद्यालय परिसर में देशभक्ति के गीतों और नारों से वातावरण गूंज उठा।
