जीबीएम कॉलेज में राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत एवं उर्दू विभाग की छात्राओं के अभिभावक हुए अभिभावक-शिक्षक बैठक में शामिल
जीबीएम कॉलेज में राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत एवं उर्दू विभाग की छात्राओं के अभिभावक हुए अभिभावक-शिक्षक बैठक में शामिल

गया जी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल के संरक्षण में राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत, एवं उर्दू विभाग की सेमेस्टर वन, थ्री एवं फाइव की छात्राओं के अभिभावक पैरेंट्स-टीचर्स मीट में शामिल हुए। छात्राओं के पेरेंट्स ने छात्राओं से संबंधित समस्याओं को कॉलेज प्रशासन के साथ साझा किया। प्रधानाचार्या ने कक्षाओं में छात्राओं की 75℅ उपस्थिति अनिवार्य बताया और कहा कि कक्षाओं में छात्राओं की उपस्थिति के संदर्भ में कोई रियायत नहीं दी जायेगी। मेडिकल रीजन्स पर ली गयी छुट्टी के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी होगा। अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे छात्राओं को कॉलेज में होने वाले शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम को राजनीति विज्ञान की अध्यक्ष डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ गणेश प्रसाद, डॉ वीणा कुमारी, डॉ किरण कुमारी, मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रीति शेखर, डॉ शुचि सिन्हा, डॉ प्रमिला कुमारी, डॉ सीता, उर्दू विभाग की अध्यक्ष डॉ नुद्रतुन निसां, एनएसएस प्रोग्राम अॉफिसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी एवं स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ आशुतोश कुमार पांडेय ने भी संबोधित किया।