प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर एनसीसी कैडेटों को किया रवाना, 6 बिहार बटालियन द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 कार्यक्रम

प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर एनसीसी कैडेटों को किया रवाना, 6 बिहार बटालियन द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 कार्यक्रम

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया। 6 बिहार बटालियन एनसीसी के बैनर तले फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के तहत एनसीसी कैडेटों ने दौड़ लगाया और बेहतर स्वास्थ्य का संदेश दिया। कैडेटों ने कहा कि फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज जरूरी है। कम-से-कम आधा घंटा लोगों को रोज दौड़ना चाहिए। दौड़ने से ब्लड सर्कूलेशन बेहतर रहता है। हृदय रोग से भी बचाता है। कार्यक्रम की शुरूआत गया कॉलेज गया के प्राचार्य दीपक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कैडेटों ने गया कॉलेज से निकल कर,गेवाल बिगहा पुलिस लाइन से पुनः गया कॉलेज पहुंचे। इस दौड़ में कैडेटों के साथ-साथ बटालियन के सुबेदार मेजर उगम सिंह सोलंकी, सुबेदार अनिल कुमार,नयाब सुबेदार गणेश शर्मा,एएनओ मुनेद्र चंद्र मोची,आदर्श गुप्ता, बीएचएम हिरा राम, सीएचएम नरेन्द्र सिंह, पंकज कुमार, हवलदार अनिल कुमार, नमित कुमार व समस्त सैन्य, असैन्य कर्मियों ने भाग लिया। 2 अक्टूबर तक 6 बिहार बटालियन के कंपनी में प्रत्येक सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। लोगों को दौड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। गया कॉलेज गया के प्राचार्य दीपक कुमार ने बताया कि 6 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत लोगों में जागरूकता एवं दिलचस्पी पैदा कराने का प्रयास किया जा रहा है। फिटनेस गतिविधियों को अपनाने का शपथ दिलाया गया। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डीपी सिंह ने बताया कि फिट इंडिया फ्रीडम रन की कल्पना पिछले साल कोविड-19 महामारी के दौरान की गई थी। जब सामाजिक दूरी सामान्य जीवन शैली बन गई थी। उन्होंने ने बताया कि एक स्वस्थ नागरिक मजबूत देश का निर्माण कर सकता है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को अपने दैनिक जीवन में दौड़ने और खेलकूद जैसे फिटनेस गतिविधियों को अपनाने, मोटापा, आलस्य, तनाव, चिंता तथा अन्य बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए प्रोत्साहित करना है। लोगों को प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट फिटनेस गतिविधियां को अपने जीवन में शामिल करने का संकल्प व फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज लेने का आह्वान किया गया।