प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल ने स्पोर्ट्स इन्चार्ज डॉ आशुतोश को दीं शुभकामनाएं

प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल ने स्पोर्ट्स इन्चार्ज डॉ आशुतोश को दीं शुभकामनाएं

प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल ने स्पोर्ट्स इन्चार्ज डॉ आशुतोश को दीं शुभकामनाएं

गया जी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल ने दर्शनशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आशुतोश कुमार पांडेय को कॉलेज का स्पोर्ट्स इन्चार्ज बनाया है। प्रधानाचार्या डॉ पटेल ने डॉ आशुतोश को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए यह आशा जताई कि आने वाले दिनों में कॉलेज की छात्राएं खेलकूद की विभिन्न विधाओं में पहले से बेहतर प्रदर्शन करेंगी। प्रधानाचार्या ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर खेल प्रभारी का अभिनंदन किया। मौके पर उपस्थित डॉ सहदेब बाउरी, डॉ रश्मि प्रियदर्शनी, रौशन कुमार, अभिषेक कुमार, अजय कुमार, नीरज कुमार ने भी डॉ आशुतोश को नये दायित्व के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। वहीं डॉ आशुतोश ने कहा कि वे अपनी ओर से अॉउटडोर तथा इन्डोर गेम्स में छात्राओं की सक्रिय प्रतिभागिता तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु हर संभव प्रयत्न करेंगे। कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि ने बताया कि डॉ आशुतोश के निर्देशन में कॉलेज की छात्राएं आगामी 8 अक्टूबर को किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज, औरंगाबाद में कबड्डी तथा 15 अक्टूबर को खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इस संबंध में कॉलेज स्तर पर आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी हैं।