सार्वजनिक उपक्रम MECON को मिला डन एंड ब्रैडस्ट्रीट– पब्लिक सेक्टर एक्सिलेंस अवार्ड

भारत में इस्पात उद्योग के लिए इंजीनियरिंग परामर्शदाता के रूप में वर्ष 1959 में स्थापित मेकॉन ने स्वयं को धातु, ऊर्जा और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे कई क्षेत्रों में 'सम्पूर्ण समाधान' इंजीनियरिंग परामर्शी संगठन के रूप में स्थापित किया है।

सार्वजनिक उपक्रम MECON को मिला डन एंड ब्रैडस्ट्रीट– पब्लिक सेक्टर एक्सिलेंस अवार्ड

रांची: हमें गर्व है कि मेकॉन को "सर्वश्रेष्ठ मिनीरत्न केंद्रीय पीएसयू" श्रेणी के अंतर्गत प्रतिष्ठित "डन एंड ब्रैडस्ट्रीट - पब्लिक सेक्टर एक्सिलेंस अवार्ड" से सम्मानित किया गया। यह इंजीनियरिंग उत्कृष्टता के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उक्त बातें मेकाॅन के सीएमडी संजय कुमार वर्मा ने कही। 
उन्होंने कहा कि भारत में इस्पात उद्योग के लिए इंजीनियरिंग परामर्शदाता के रूप में वर्ष 1959 में स्थापित मेकॉन ने स्वयं को धातु, ऊर्जा और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे कई क्षेत्रों में 'सम्पूर्ण समाधान' इंजीनियरिंग परामर्शी संगठन के रूप में स्थापित किया है। मेकॉन के सेवा पोर्टफोलियो में अवधारणा, इंजीनियरिंग, खरीद, परियोजना प्रबंधन, डायग्नोस्टिक अध्ययन, मूल्य वर्धित सेवाएं, ईपीसी निष्पादन, ओ एंड एम सेवाएं आदि शामिल हैं। 
डन एंड ब्रैडस्ट्रीट, एक अग्रणी वैश्विक बी2बी एनालिटिक्स और बिजनेस इंटेलिजेंस समाधान प्रदाता, ने 20 अगस्त को नई दिल्ली में “पीएसयू और सरकारी शिखर सम्मेलन” के अपने 16वें संस्करण की मेजबानी की। शिखर सम्मेलन में “इंडिया@2047 विजन: पावर्ड बाई रिसर्जेंट पब्लिक सेक्टर” विषय पर गहन चर्चा हुई, जिसमें प्रमुख केंद्रीय और राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को उनके व्यावसायिक उत्कृष्टता और मंत्रालयों को उनकी अभिनव पहलों/ योजनाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस शिखर सम्मेलन में मेकॉन लिमिटेड की ओर से संजय कुमार वर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, मेकॉन ने पुरस्कार प्राप्त किया।