राँची में ऑटो के लिए तय हुए रूट, नहीं मानने पर 10 हजार जुर्माना
राजधानी रांची में जाम की समस्या को देखते हुए दक्षिणी छोटानागपुर प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार ने पूरे शहर को चार जोन में बांटा है.
राँची ज़िला प्रशासन राजधानी को जाम मुक्त करने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी के तहत रांची को जाम से मुक्त करने के लिए राजधानी में चलने वाले ऑटो के 17 रूट चिह्नित किए गए हैं. राजधानी रांची में जाम की समस्या को देखते हुए दक्षिणी छोटानागपुर प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार ने पूरे शहर को चार जोन में बांटा है. इन चार जोन में 17 रूट चिह्नित किये गये हैं. शहर के रजिस्टर्ड ऑटो को चिह्नित 17 रूट में से किसी एक रूट पर ही चलना होगा. रूट के उल्लंघन पर देना होगा 10 हजार जुर्माना.
ऑटो चालक 19 अगस्त तक कर सकेंगे रूट का चयन
इस संबंध में प्राधिकार की ओर से आम सूचना जारी की गयी है. इसमें सभी ऑटो चालकों से कहा गया है कि वे 19 अगस्त तक क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार में आवेदन देकर अपने रूट का चयन कर लें.
आवेदन नहीं देने पर क्या होगा
19 अगस्त तक आवेदन नहीं देने वाले ऑटो चालकों से कहा गया है कि अगर वे राजधानी की इन 17 रूटों में से किसी एक रूट का चयन नहीं करते हैं, तो उनके ऑनर बुक में जो पता दर्ज होगा, उसी के आधार पर उन्हें रूट आवंटित कर दिया जायेगा.
ऑटो चालकों को खाकी वर्दी पहनना होगा
ऑटो चालकों से कहा गया है कि उन्हें भी अब ड्रेस कोड का पालन करना होगा. इसके तहत उन्हें अब खाकी वर्दी पहननी होगी.
दूसरे रूट में चलने पर 10 हजार जुर्माना
चिह्नित रूट को छोड़ कर अगर कोई ऑटो चालक दूसरे रूट में वाहन चलता है, तो ऐसे ऑटो चालक पर 10 हजार जुर्माना लगाया जायेगा.
ये हैं शहर के 17 रूट
- राजेंद्र चौक से धुर्वा बस स्टैंड
- राजेंद्र चौक से सदाबहार चौक
- बिरसा चौक से रिंग रोड वाया सिंह मोड़
- बिरसा चौक से हरमू चौक
- शहीद मैदान से रिंग रोड
- कचहरी चौक से कांटाटोली होकर ओवरब्रिज
- जुमार पुल से किशोरी यादव चौक
- जुमार पुल से चडरी
- जुमार पुल से रांची रेलवे स्टेशन
- कोकर से लालपुर
- कांटाटोली से कचहरी
- कांटाटोली से दुर्गा सोरेन चौक
- डंगरा टोली से सदर असपताल
- कांके चौक से हरमू पुल
- कांके चौक से किशोरी यादव चौक
- किशोरी यादव चौक से पंडरा पुल
- किशोरी यादव चौक से कटहल मोड़