व्यापारियों पर हो रहे हमले पर अंकुश लगे और व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन हो : फेडरेशन

बैठक में सदस्यता प्रमाण पत्र और आई कार्ड वितरित किया गया।

व्यापारियों पर हो रहे हमले पर अंकुश लगे और व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन हो : फेडरेशन

रांची: फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन की एक बैठक प्रेस क्लब, रांची में अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में हुई, जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों के व्यापारियों ने भाग लिया और एक स्वर से झारखंड में व्यापारिक कल्याण बोर्ड के गठन की मांग की। राज्य में वर्तमान में जिस प्रकार अपराधियों द्वारा व्यापारियों को टारगेट किया जा रहा है, उस पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। कहा गया कि व्यापारी समाज व देश की आर्थिक व्यवस्था का रीढ़ हैं, बावजूद इसके  सरकार का ध्यान इस वर्ग पर बहुत ही कम है।
राज्य के विभिन्न इंडस्ट्रियल एरिया में अव्यवस्था का अंबार लगा हुआ है और कृषि बाजार समितियों का हाल तो इस बरसात में बद से बदतर है, जहां नगरीय सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था का घोर अभाव है।
इसके लिए सभी व्यापारियों ने सरकार से मांग किया है कि वह झारखंड के सभी जिलों में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को चुस्त दुरुस्त करें।

इस निमित्त फेडरेशन ने अपनी लॉ एंड ऑर्डर सब-कमिटी, जो चेयरमैन सत्येंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में चल रही है उसमें को-चेयरमैन के रूप में हरीश नागपाल और शाहिद आलम को जोड़ा है।  राज्य के सभी व्यापारियों से अपील की है कि उनके साथ कोई भी घटना घटित होती है तो तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाने में देते हुए इसकी सूचना फेडरेशन को भी दें।
झारखंड के विभिन्न जिलों से व्यापार संगठन में शामिल हुए नए सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र और फेडरेशन का आई कार्ड दिया गया।
बैठक में अध्यक्ष दीपेश निराला, उपाध्यक्ष उमा शंकर सिंह एवं रेणुका तिवारी, महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष बिनोद बेगवानी जैन, कार्यकारिणी सदस्य हरीश नागपाल, शाहिद आलम, संगीता अग्रवाल, श्वेता सांवरिया, मनोज कुमार गोयल, प्रशांत कुमार प्रधान सहित स्वरूप कुमार सेठी, नवीन निश्चल, अरुण कुटियार, राकेश गुप्ता, दीपक पोद्दार, मृदुला एस, अशोक कुमार अग्रवाल, भगवती हेतमसरिया, शशांक कुमार, श्याम सुंदर गोयल, अभिषेक, नवीन, कमलेश साहू, कमलेश संचेती, राकेश कुमार, नीतू विकास मोदी, एम डी अफरोज,संजय कुमार, विश्वजीत चौधरी, जितेंद्र सिंह, स्वरूप कुमार सेठी, कमलेश साहू, मनीष सेठी उपस्थित हुए।
मंच संचालन मृदुला एस ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रेणुका तिवारी ने दिया।