घर से बैंक‌ में ड्यूटी के लिए निकला युवक लापता, परिवार में है चिंताग्रस्त का माहौल

मुफसिल थाना क्षेत्र के उतरी लखीवाग, पोस्ट वुनियादगंज के एक युवक का लापता होने का मामला सामने आया है।

घर से बैंक‌ में ड्यूटी के लिए निकला युवक लापता, परिवार में है चिंताग्रस्त का माहौल

गया । मुफसिल थाना क्षेत्र के उतरी लखीवाग, पोस्ट वुनियादगंज के एक युवक का लापता होने का मामला सामने आया है। मनोज कुमार सिंह के 30 वर्षीय पुत्र विक्रान्त कुमार 24 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे आपने निवास स्थान लखीवाग से गुरुआ बंधन बैंक में की ड्यूटी करने घर से निकले थे। लेकिन विक्रान्त 24 फरवरी को गुरुआ बंधन बैंक पहुंचे ही नही। विक्रान्त के पिता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फोन से हमने संपर्क करने का कई बार प्रयास किया, लेकिन विक्रान्त का फोन बंद बताया। जिसका नम्बर:- 7763040730 है। विक्रान्त के लापता होने से परिवार में मातम का माहौल है। परिजन ग्रामीणों की मदद से लगातार हर संभावित स्थान पर उसकी तलाश कर चुके हैं लेकिन उसका कहीं भी सुराग नहीं मिला । परिजन किसी अनहोनी को लेकर चिंताग्रस्त हैं। उन्होंने अनहोनी की आशंका जताते हुए मुफसिल थानाप्रभारी को लिखित अावेदन दिए और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। थानाप्रभारी ने आवेदन लेकर लापता विक्रान्त के परिवार को आश्वासन देते हुआ कहा कि जल्द-से-जल्द लापता विक्रान्त को ढूंढ लिया जाएगा।