डोभी-गया सड़क मार्ग पर क्रॉस कर रहे व्यक्ति को बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

डोभी-गया सड़क मार्ग पर क्रॉस कर रहे व्यक्ति को बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

गया । डोभी-गया सड़क मार्ग के मध्य विद्यालय पड़री, करमौनी के पास सड़क क्रॉस कर रहे एक व्यक्ति को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद उसकी निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। जहां स्थिति गंभीर देखते हुए गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को रेफर कर दिया गया। मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा स्थिति को नाजुक देखते हुए पटना के पीएमसीएच अस्पताल को रेफर कर दिया गया। बुरी तरह से घायल व्यक्ति को प्राइवेट वाहन से पटना ले जाने के क्रम में मौत हो गई। यह सड़क हादसा बीते शनिवार की शाम की बताई जाती है। मृतक व्यक्ति डोभी थाना क्षेत्र के ग्राम भलुआ, करमौनी गांव निवासी 45 वर्षीय बिगन दास के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार अपने घर भलुआ से साग सब्जी खरीदने को लेकर करमौनी बाजार जा रहा था। इसी बीच सड़क क्रॉस करने के दौरान मध्य विद्यालय पड़री करमौनी के पास डोभी के तरफ से तेज एवं लापरवाही से बाइक चलाते हुए एक व्यक्ति ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार व्यक्ति घटनास्थल पर बाइक को छोड़कर मौके से भागने में सफल रहा। आसपास के ग्रामीण एवं सड़क हादसे में घायल बिगन दास का पुत्र दीपक दास के द्वारा आनन फानन में निजी अस्पताल में इलाज करवाया गया। जहां अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। दुर्घटना स्थल से बाइक को जब्त कर डोभी थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। थानाध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि पुलिस ने मृतक के बेटे दीपक दास के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर पैशन प्रो मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 02 वाई 0865 के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को भेज दिया है।