फादर स्टेन स्वामी की मौत के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार : सुबोधकांत सहाय

फादर स्टेन स्वामी की मौत के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार : सुबोधकांत सहाय

रांची। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने जाने-माने मानवाधिकार कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी शोक संवेदना में कहा है कि फादर स्टेन स्वामी मानवाधिकारों की रक्षा के प्रति सजग रहा करते थे। वे जीवन पर्यंत आदिवासी हितों के संरक्षक के रूप में संघर्षरत रहे। श्री सहाय ने कहा कि जिन परिस्थितियों में फादर स्टेन स्वामी की मौत हुई, वह संदेहास्पद है।
उन्होंने उनकी मौत के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि केंद्र की भाजपानीत सरकार ने मानवाधिकारों का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन किया है। मोदी सरकार द्वारा मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर, आतंकवादी बताकर प्रताड़ित किया जा रहा है। श्री सहाय ने कहा कि फादर स्टेन स्वामी की मौत से मानवधिकार कार्यकर्ताओं,झारखंड के गरीब व आदिवासी समुदाय सहित हर वर्ग के आमजन को गहरा सदमा पहुंचा है। उन्होंने फादर स्टेन स्वामी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की।